Delhi: CRPF के ASI राजबीर ने की आत्महत्या, IB के बड़े अधिकारी के आवास पर थी ड्यूटी
Delhi News: आईबी निदेशक के आवास (IB Director residence ) पर तैनात सीआरपीएफ (CRPF) के एएसआई राजबीर कुमार (ASI Rajbir Kumar) ने की आत्महत्या.
![Delhi: CRPF के ASI राजबीर ने की आत्महत्या, IB के बड़े अधिकारी के आवास पर थी ड्यूटी CRPF ASI Rajbir shot himself with service gun at senior IB director Delhi residence Delhi: CRPF के ASI राजबीर ने की आत्महत्या, IB के बड़े अधिकारी के आवास पर थी ड्यूटी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/04/4d26a3a0da4567a2a3afdff5bac1818a1675482498192645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
CRPF ASI suicide in Delhi: दिल्ली में तैनात सीआरपीएफ (CRPF) के एएसआई राजबीर कुमार (ASI Rajbir Kumar) द्वारा सुसाइड (Suicide) करने की सनसनीखेज घटना सामने आई है. चौंकाने वाली बात यह है कि सुसाइड करने वाला एएसआई राजबीर कुमार दिल्ली (Delhi) में आईबी निदेशक के आवास पर तैनात था. यह घटना शुक्रवार यानी 3 फरवरी शाम सवा चार बजे की है. सीआरपीएफ का एएसआई राजबीर कथित तौर पर अपनी सर्विस गन से खुद को गोली मार ली. फिलहाल उसके पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है.
दिल्ली पुलिस ने इस घटना की पुष्टि की है. दिल्ली पुलिस की ओर से इस मामले में बताया गया है कि मृतक एएसआई का नाम राजबीर कुमार है जो मध्य प्रदेश का रहने वाला है। वो पिछले कुछ दिनों से छुट्टियों पर था. एक दिन पहले यानी दो फरवरी को छुट्टियों से लौटा था. तीन फरवरी शाम 4 बजकर 15 मिनट पर उसने AK.47 से अपने आप को 2 गोलियां मारी। एएसआई राजीर की मौके पर मौत हो गई. सीआरपीएफ के मृतक एएसआई के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. दिल्ली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और इस मामले की जांच कर रही है.
एक दिन पहले घर से लौटा था
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना देश के खुफिया विभाग के प्रमुख तपन कुमार डेका के आधिकारिक आवास की है. मृतक एएसआई राजबीर कुमार आईबी निदेशक के घर पर तैनात था. आईबी निदेशक के आवास पर सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात सीआरपीएफ राजबीर कुमार उम्र 53 साल बताई गई है. मृतक घटना से एक दिन पहले अपने घर से ड्यूटी पर लौटा था. फिलहाल, दिल्ली पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि एएसआई ने घर से लौटते ही आत्महत्या क्यों की?
यह भी पढ़ें: Delhi MCD Politics: 'AAP झूठ बोलने की मशीन है', बीजेपी का AAP पर पलटवार, जताई ये आशंका
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)