Delhi News: उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के आदर्श नगर इलाके से दिल और दिमाग दोनों को चोट पहुंचाने वाली बात सामने आई है. खबर यह है कि आदर्श नगर के एक होटल में आपसी झगड़े के बाद केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की एक हेड कांस्टेबल का उसके पति ने कथित तौर पर हाथ काट दिया. दिल्ली पुलिस के मुताबिक यह दंपति उत्तर प्रदेश के कानपुर का रहने वाला है. उन्होंने शुक्रवार को अपराह्न करीब तीन बजे होटल में चेक इन किया था. महिला सीआरपीएफ की विभागीय परीक्षा देने के लिए दिल्ली आई थी.
महिला बाबू जगजीवन राम अस्पताल में भर्ती
दिल्ली पुलिस के अनुसार ऐसा संदेह है कि आरोपी ने अपनी 28 वर्षीय पत्नी को कुछ खिलाया होगा, जिसके बाद वह बेहोश हो गई और बाद में उसने शुक्रवार शाम उसका हाथ काट दिया. जब महिला को होश आया, तो उसने होटल स्टाफ को बुलाया, जिसने बाद में पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘हम पीड़िता द्वारा दी गई जानकारी की जांच कर रहे हैं. महिला अर्धबेहोशी की हालत में है और उसे बाबू जगजीवन राम मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़ित महिला फिलहाल हमें अधिक जानकारी देने की स्थिति में नहीं है.’’
आरोपी पति फरार
दिल्ली पुलिस के अधिकारी ने कहा कि, ‘‘हालांकि, हम आरोपी पति का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं, जो फरार है. इस घटना के संबंध में भारतीय दंड संहिता की धारा 307 यानी हत्या का प्रयास के तहत भी मामला दर्ज किया गया है.’’ पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.
आरोपी मानसिक रूप से बीमार
इससे पहले शनिवार को दिल्ली के नरेला इलाके में एक 23 वर्षीय व्यक्ति ने कथित तौर पर एक स्कूली छात्र और एक अन्य व्यक्ति पर चाकू से हमला कर दिया. आरोपी विनय मानसिक रूप से बीमार है. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने उसकी जमकर पिटाई भी कर दी. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार विनय ने एसकेवी स्कूल के छात्र चमन पर अचानक और बिना किसी उकसावे के हमला बोल दिया. रिपोर्ट के मुताबिक जब राजेश ने देखा कि बच्चे पर हमला हो रहा है, तो उसने हस्तक्षेप किया और उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन आरोपियों ने उस पर भी हमला किया और उसके सिर, चेहरे और हाथ पर कई चोटें आईं.
यह भी पढ़ें: Delhi High Court: दामाद को माता-पिता को छोड़ 'घर जमाई' बनकर रहने के लिए मजबूर करना क्रूरता, तलाक की याचिका स्वीकार