सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 2021 (CTET) के एडमिट कार्ड इसी हफ्ते जारी होने की पूरी संभावना है. इस साल का सीटीईटी टेस्ट सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन यानी सीबीएसई द्वारा आयोजित किया जा रहा है. जैसे-जैसे परीक्षा की तिथि पास आ रही है वैसे-वैसे कैंडिडेट्स एडमिट कार्ड रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.


आपकी जानकारी के लिए बता दें सीबीएसई द्वारा आयोजित इस साल का सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 16 दिसंबर 2021 से शुरू हो जाएगा. 16 दिसंबर से शुरू होकर ये परीक्षा 13 जनवरी 2022 तक चलेगी. इस बारे में संभावना जताई जा रही है कि इसी हफ्ते के अंत तक सीटीईटी परीक्षा के एडमिट कार्ड रिलीज हो सकते हैं.


आधिकारिक वेबसाइट से करें एडमिट कार्ड डाउनलोड -


रिलीज होने के बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए या परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी हासिल करने के लिए कैंडिडेट्स को सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जिसका एड्रेस है – ctet.nic.in


इस बात का भी ध्यान रखें कि ये तारीखें संभावित हैं. सटीक तारीख और परीक्षा का समय आदि एडमिट कार्ड जारी होने के बाद ही पता चल सकेगा.


ऐसे करें रिलीज के बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड –



  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी ctet.nic.in पर.

  • यहां होमपेज पर एक लिंक दिया होगा, जिस पर लिखा होगा – CTET December 2021 Admit Card. इस पर क्लिक करें.

  • इस पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुल जाएगा. इस नयी विंडो पर आपको अपने लॉगइन डिटेल्स डालने होंगे जैसे एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ वगैरह.

  • इतना करते ही आपका एडमिट कार्ड कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.

  • यहां से एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और एक प्रिंट निकालकर भी रख लें. ये भविष्य में काम आ सकता है.

  • किसी भी प्रकार की जानकारी विस्तार से पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.


यह भी पढ़ें:


UP Government Free Laptop Yojna 2021: यूपी मे फ्री स्मार्टफोन और टैबलेट बांटने को लेकर आई कंफर्म खबर, जानिए कब कैसे मिलेगा 


Delhi Nursery School Admissions 2021: दिल्ली के नर्सरी स्कूलों में इस तारीख से शुरू होंगे एडमिशन, ये है प्रवेश लेने की अंतिम तारीख