(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
CTET Exam 2021: आज से शुरू होगा सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट, जानें परीक्षा से जुड़े जरूरी दिशा-निर्देश
CBSE CTET 2021: आज से शुरू होगी सीबीएसई सीटीईटी परीक्षा 2021. यहां देखें परीक्षा की गाइडलाइंस.
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन द्वारा कंडक्ट किए जाने वाले सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) 2021 का आयोजन आज से शुरू हो जाएगा. आज से शुरू होकर ये परीक्षा 13 जनवरी 2022 तक यानी लगभग एक महीने तक चलेगी. इस बीच बोर्ड ने दो बार परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी किए. एक बार प्री एडमिट कार्ड जारा हुए और एक बार मुख्य परीक्षा के एडमिट कार्ड. अंतत: कैंडिडेट्स का इंतजार खत्म हुआ और आज से परीक्षा आरंभ होगी. जानते हैं परीक्षा से जुड़ी अहम जानकारियां.
परीक्षा होगी दो शिफ्टों में –
आज यानी 16 दिसंबर से शुरू हुई परीक्षा अगले महीने की 13 तारीख यानी 13 जनवरी 2022 तक देश के विभिन्न सेंटर्स में आयोजित की जाएगी. परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड यानी सीबीटी मोड में ली जाएगी. इसका आयोजन दो शिफ्टों में किया जाएगा. पहली शिफ्ट होगी सुबह 9.30 से दोपहर 12 बजे तक की और दूसरी शिफ्ट होगी दोपहर में 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक की.
दो चरणों में रिलीज हुए एडमिट कार्ड –
सीटीईटी 2021 परीक्षा के एडमिट कार्ड दो चरणों में जारी किए गए हैं. पहले चरण में प्री परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी हुए थे जिसमें परीक्षा तिथि और शहर की जानकारी दी गई थी. जबकि दूसरे चरण में एग्जाम सिटी और शिफ्ट के बारे में बताया गया.
इन बातों का रखें ध्यान –
- परीक्षा केंद्र परीक्षा शुरू होने से दो घंटे पहले खोल दिया जाएगा. एग्जाम हॉल खुलते ही अपनी जगह ले लें.
- कैंडिडेट्स को पेपर पूरा होने तक अपनी सीट छोड़ने की अनुमति नहीं होगी.
- सारे कैलकुलेशन और राइटिंग का काम वहां दी गई रफ सीट पर ही करना है.
- एग्जाम हॉल में अपने साथ किसी प्रकार का गैजेट न ले जाएं.
- कैलकुलेटर, पेन ड्राइव, मोबाइल फोन, हेल्थ बैंड, ईयरफओन, ब्लूटूथ, माइक्रोफोन जैसा कोई भी सामान साथ नहीं ले जाना है.
यह भी पढ़ें: