सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 2021 तकनीकी खराबी के कारण ठीक से आयोजित नहीं हो पा रहा है. कल यानी 16 दिसंबर से सीटीईटी परीक्षा का आयोजन शुरू हुआ है जो 13 जनवरी 2022 तक चलेगा. हालांकि परीक्षा के पहले दिन ही तकनीकी खराबी के कारण बहुत सी समस्याएं आई और पहली शिफ्ट के कैंडिडेट्स को ही तय समय से काफी ज्यादा देर परीक्षा केंद्र में रोकना पड़ा. दूसरी शिफ्ट के कैंडिडेट्स सेंटर्स के बाहर बहुत समय तक इंतजार करने के बाद परीक्षा कैंसिल होने की सूचना के साथ वापस लौट गये. परीक्षा स्थगित होने को लेकर स्टूडेंट्स काफी नाराज दिखे.


कैंसिल करनी पड़ी दूसरी शिफ्ट -


तकनीकी समस्याओं से जूझते हुए किसी तरह 16 दिसंबर की पहली शिफ्ट की परीक्षा कंडक्ट करायी गई लेकिन उसके बाद ऐसा नहीं हो पाया और दूसरी शिफ्ट की परीक्षा स्थगित करनी पड़ी. इसी क्रम में आज यानी 17 दिसंबर को दोनों शिफ्टों को कैंसिल कर दिया गया है. इस दिन की परीक्षा आयोजन की तिथि के बारे में बाद में बताया जाएगा.


पहली बार हुई है ऑनलाइन परीक्षा –


ऐसा पहली बार हुआ है जब सीटीईटी परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जा रही है और पहली ही बार इसमें तकनीकी खराबी आ गई. परीक्षा का आयोजन करने वाली टीसीएस का कहना है कि कई सेंटर्स पर तकनीकी खराबी से परीक्षा आयोजन सफलतापूर्वक नहीं हो पा रहा था इसलिए एग्जाम कैंसिल करना पड़ा.


सीबीएसई ने परीक्षा के आयोजन की जिम्मेदारी टीसीएसआईओएन (TCSiON) को दी थी. समस्या का सही पता अभी तक नहीं लगाया जा सका है लेकिन आगे ये समस्या न आए ऐसी कोशिश की जा रही है.


परीक्षा के विषय में ताजा अपडेट्स सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट पर दिए जाएंगे. कैंडिडेट्स लगातार सीटीईटी की वेबसाइट ctet.nic.in विजिट करते रहें.


यह भी पढ़ें:


CBSE Class 12 Exams 2021: क्लास 12वीं की बची परीक्षाओं को लेकर सीबीएसई हुआ सख्त, खत्म की सेम डे इवैल्युएशन पॉलिसी लागू किए नए नियम, जानें डिटेल


UPSSSC Health Worker Recruitment: यूपीएसएसएसी ने महिला हेल्थ वर्कर के पदों पर निकाली बंपर वैकेंसी, नौ हजार से ऊपर पदों के लिए ऐसे करें अप्लाई