दिल्ली में सभी 700 बाजार पूरी तरह रहेंगे बंद? चुनाव आयोग के आदेश पर क्या है CTI की राय
Delhi Election 2025: दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा. चुनाव आयोग और लेबर डिपार्टमेंट ने भी वोट डालने के लिए कर्मचारियों और स्टाफ को पेड होली डे देने का निर्देश दिया है.
![दिल्ली में सभी 700 बाजार पूरी तरह रहेंगे बंद? चुनाव आयोग के आदेश पर क्या है CTI की राय CTI Appeal to trader to close 700 markets on Delhi Election day on order of Labor Department ANN दिल्ली में सभी 700 बाजार पूरी तरह रहेंगे बंद? चुनाव आयोग के आदेश पर क्या है CTI की राय](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/30/d5e4390da461d31ef0ea3282f9c6b7861738232482783340_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव को लेकर वोटिंग होनी है, इसको लेकर व्यापारियों के शीर्ष संगठन चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआई) ने व्यापारियों और सभी मार्केट एसोसिएशन से आह्वान किया है कि 5 फरवरी को दुकानें बंद रखें. सीटीआई के चेयरमैन बृजेश गोयल और अध्यक्ष सुभाष खंडेलवाल ने बताया कि 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दिल्ली के सभी 700 बाजार बंद रहेंगे. साथ ही इंडस्ट्रियल एरिया में भी छुट्टी होगी.
बृजेश गोयल ने कहा कि कभी कभी कुछ रिटेल सेक्टर के दुकानदार वोट डालने के बाद शाम को दुकान खोल लेते हैं, यदि किन्हीं कारणों से दुकान खोलनी भी पड़ें, तो कर्मचारियों को सवैतनिक अवकाश दें, ऐसा सीटीआई की ओर से सभी व्यापारियों को संदेश दिया गया है और ना ही किसी कर्मचारी या स्टाफ की वेतन काटी जाए.
रिटेल में कोई अपनी शॉप खोलता है, तो...
चुनाव आयोग और लेबर डिपार्टमेंट ने भी इलेक्शन में वोट डालने के लिए कर्मचारियों और स्टाफ को पेड होली डे देने का निर्देश दिया है. इस संदर्भ में दिल्ली के मार्केट एसोसिएशन के पदाधिकारियों से भी चर्चा हुई है. थोक बाजारों समेत सभी 700 बाजार पूरी तरह बंद रहेंगे. फिर भी रिटेल में कोई अपनी शॉप खोलता है, तो वोट डालकर आएं.
मगर, लेबर पर किसी तरह का प्रेशर नहीं हो. इमरजेंसी सर्विस से जुड़े कर्मचारियों से अपील है कि वो भी मतदान करके ही काम पर पहुंचे. सीटीआई महासचिव गुरमीत अरोड़ा और वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीपक गर्ग ने बताया कि दिल्ली सरकार पहले ही दुकान, होटल, रेस्टोरेंट, रिसॉर्ट, व्यापार और औद्योगिक इकाइयों समेत व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को निर्देश दे चुकी है कि वे अपने कर्मचारियों को छुट्टी दें और पैसे नहीं काटें. राज्य सरकार के श्रम विभाग ने आदेश भी जारी किया है.
जिसमें जन प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 135बी प्रावधान के अनुसार किसी भी व्यवसाय, व्यापार, औद्योगिक उपक्रम या किसी अन्य प्रतिष्ठान में कार्यरत प्रत्येक व्यक्ति को चुनाव में वोटिंग का हक है. उसे मतदान के दिन छुट्टी दी जाएगी.
इसे भी पढ़ें: Raghav Chadha: 'ऐतिहासिक बदलाव के लिए चुनें काम करने वाली सरकार', राघव चड्ढा की रोहतास नगर के लोगों से अपील
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)