These Universities of Delhi Yet To Decide On CUCET 2022: यूनिवर्सिटी ग्रैंट्स कमीशन (UGC) ने सेंट्रल यूनिवर्सिटीज (Central Universities Admission 2022-2023) में एडमिशन के लिए नई गाइडलाइंस जारी कर दी हैं. नए नियमों के मुताबिक अब क्लास 12 के अंकों के आधार पर नहीं बल्कि कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CUCET 2022) के बेसिस पर कैंडिडेट्स को सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में एडमिशन दिया जाएगा. जहां बहुत सी यूनिवर्सिटीज ने इस नियम को मानने के लिए हामी भर दी हैं, वहीं कुछ जगहों पर अभी भी इस बारे में अंतिम फैसला नहीं लिया गया है. इनमें से मुख्य तौर पर जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI) और अंबेडकर यूनिवर्सिटी (Ambedkar University), दिल्ली का नाम शामिल है.
खुद आयोजित करते हैं एंट्रेंस एग्जाम -
दिल्ली की अंबेडकर यूनिवर्सिटी और जामिया मिलिया इस्लामिया में बहुत से कोर्सेस में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है. इन यूनिवर्सिटीज ने कॉमन एंट्रेंस टेस्ट प्रणाली के लिए स्वीकृति अभी नहीं दी है. अभी यहां सीयूसीईटी पर विचार-विमर्श चल रहा है.
अभी नहीं लिया फैसला –
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक इस बारे में जेएमआई की डायरेक्टर नज़मा अख्तर का कहना है कि अभी निर्णायक मंडल के सामने ये प्रस्ताव नहीं रखा गया है. उन्होंने आगे कहा कि हमारी अभी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट को लेकर मीटिंग नहीं हुई है. जब ये प्रस्ताव निर्णायक मंडल के सामने रखा जाएगा उसके बाद ही इस बारे में कोई फैसला हो पाएगा.
जेएमआई में विभिन्न कोर्सेस में एडमिशन के लिए अपने खुद के एंट्रेस एग्जाम कंडक्ट कराए जाते हैं. इनके आधार पर कैंडिडेट्स को एडमिशन मिलता है.
अंबेडकर यूनिवर्सिटी का भी यही कहना है –
इस बारे में अंबेडकर यूनिवर्सिटी दिल्ली का भी यही कहना है कि सीयूसीईटी के बारे में अभी विचार-विमर्श चल रहा है और जल्द ही इस बारे में कोई फैसला आएगा. फिलहाल अंबेडकर यूनिवर्सिटी ने सीयूसीईटी को मंजूरी नहीं दी है.
यह भी पढ़ें: