CUCET 2022 Registration Date Changes: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) के लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया अब 6 अप्रैल से शुरू होगी. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से सीयूईटी (CUET) के रजिस्ट्रेशन के लिए नया शेड्यूल जारी किया गया है. जिसके बाद 6 अप्रैल से इस एंट्रेंस टेस्ट के लिए फॉर्म भरे जा सकेंगे. इस परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 6 मई शाम 5:00 बजे तक है, जिसके लिए फीस 6 मई रात 11:50 बजे तक भरी जा सकती है.
पहले दो अप्रैल से होनी थी शुरुआत -
इससे पहले नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से 26 मार्च को एक नोटिफिकेशन जारी किया गया था, जिसमें यह जानकारी दी गई थी कि अंडरग्रैजुएट कोर्सेज (UG) के लिए देश के किसी भी नेशनल कॉलेज में दाखिले के लिए छात्रों को सीयूईटी टेस्ट फॉर्म भरने के लिए 2 अप्रैल से अप्लाई करना होगा, लेकिन अब नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नया शेड्यूल जारी किया है, जिसके मुताबिक 6 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होगी.
ये है परीक्षा की संभावित तारीख -
वही एंट्रेंस टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के बाद जुलाई के पहले या दूसरे हफ्ते में एंट्रेंस कराया जा सकता है. यह एंट्रेंस नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से कराया जाएगा जो की कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होगा. वहीं इससे पहले 2 अप्रैल को रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के लिए छात्रों ने काफी देर तक इंतजार किया लेकिन एंट्रेंस टेस्ट की विंडो नहीं खुली जिसके कारण छात्रों का रजिस्ट्रेशन नहीं हो सका. जिसको लेकर अब एनटीए की ओर से नया नोटिफिकेशन जारी किया गया है.
अब सीयूईटी के आधार पर होंगे एडमिशन -
बता दें कि एकेडमिक सेशन 2022-23 के लिए देश की सभी सेंट्रल यूनिवर्सिटी/इंस्टीट्यूट और बाकी यूनिवर्सिटी में अंडरग्रैजुएट कोर्सज में दाखिला लेने के लिए यह एंट्रेंस टेस्ट अनिवार्य किया गया है. अब कॉलेज में दाखिला लेने के लिए कट ऑफ लिस्ट की आवश्यकता नहीं होगी. रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद यह टेस्ट जुलाई के पहले या दूसरे हफ्ते में कराया जा सकता है जिसको लेकर जल्दी नोटिफिकेशन जारी होगा .
ऐसा होगा परीक्षा पैटर्न -
यह एंट्रेंस टेस्ट 2 स्लॉट में कराया जाएगा. पहला स्लॉट 195 मिनट यानी 3 घंटे 15 मिनट का होगा और दूसरा स्लॉट 225 मिनट यानी 3 घंटे 45 मिनट का होगा. एग्जाम कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होगा, जिसमें मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन एमसीक्यू पूछे जाएंगे. इसके साथ ही यह पेपर 13 भाषाओं में कराया जाएगा, जिसमें इंग्लिश, हिंदी, अष्टमी, बंगाली, गुजराती, मलयालम, कन्नड़, मराठी, पंजाबी, उड़िया, तमिल, तेलगु और उर्दू शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: