CUCET 2022: पहले हफ्ते CUCET परीक्षा के लिए आए एक लाख से अधिक रजिस्ट्रेशन, जानिए किस राज्य के छात्रों ने भरे सबसे ज्यादा एप्लीकेशन
CUET 2022 Registrations: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 2022 के लिए पहले हफ्ते एक लाख से अधिक कैंडिडेट्स ने आवेदन किया है. जानिए किस राज्य से सबसे अधिक आवेदन आए और कहां से सबसे कम.
CUET Registrations 2022 In First Week: यूजीसी (UGC) द्वारा सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में एडमिशन के लिए सीयूईटी (CUET 2022) परीक्षा को मान्यता मिलने के बाद एग्जाम के लिए आवेदन भी शुरू हो गए हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) ने आधिकारिक वेबसाइट पर एप्लीकेशन विंडो (CUET Applications 2022) खोल दी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सेंट्रल यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CUET 2022 Registrations) के लिए आवेदन शुरू होने के एक हफ्ते के अंदर एक लाख से अधिक कैंडिडेट्स ने अप्लाई कर दिया है. एनटीए को एप्लीकेशन लिंक खुलने के पहले हफ्ते 1,27,037 आवेदन प्राप्त हुए.
इन राज्यों से सबसे अधिक आवेदन –
एनटीए द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार सीयूईटी के लिए उत्तर प्रदेश, दिल्ली और बिहार से अभी तक सबसे अधिक कैंडिडेट्स ने आवेदन किया है. इनके बाद हरियाणा, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश और राजस्थान का नंबर रहै.
वहीं अभी तक सबसे कम आवेदन लक्षदीप, दमन और दीव, लक्षद्वीप, गोआ, सिक्किम और अंडमान निकोबार आईलैंड से आए.
18 और यूनिवर्सिटी ने अपनाया सीयूईटी स्कोर –
45 सेंट्रल यूनिवर्सिटीज के बाद धीरे-धीरे बहुत सी स्टेट और डीम्ड यूनिवर्सिटी भी सीयूईटी स्कोर को एडमिशन के लिए मान्यता दे रही हैं. इनमें ताजा नाम जुड़े हैं - बी आर अंबेडकर यूनिवर्सिटी, दिल्ली, टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेस, मुंबई और जगन्नाथ यूनिवर्सिटी, हरियाणा.
जुड़ सकती हैं और यूनिवर्सिटी -
यूजीसी इस बाबत प्राइवेट और डीम्ड यूनिवर्सिटीज के साथ मीटिंग करके सीयूईटी को लेकर उनके डाउट्स क्लियर कर रहा है ताकि अधिक से अधिक यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के स्कोर को यूजी कोर्सेस में एडमिशन के लिए मान्यता दें.
बता दें कि स्टेट-रन, प्राइवेट और डीम्ड यूनिवर्सिटीज और इंस्टीट्यूट्स के लिए सीयूईटी चुनने या न चुनने का ऑप्शन खुला है. वे जैसे चाहें अपने यहां एडमिशन दे सकते हैं.
यह भी पढ़ें: