CUET 2022 Application Correction Window To Open Today By NTA: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET 2022) के आवेदनों में सुधार के लिए आज यानी 25 मई 2022 दिन बुधवार को एप्लीकेशन करेक्शन विंडो (CUET 2022 Application Correction Window) खोली जाएगी. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने सीयूईटी 2022 (CUET 2022 Applications) के लिए आवेदन किया हो और अपने एप्लीकेशन में किसी प्रकार का सुधार करना चाहते हों, वे लिंक एक्टिव हो जाने के बाद आवेदन में बदलाव कर सकते हैं. एप्लीकेशन करेक्शन विंडो एनटीए यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा खोली जाएगी. ऐसा करने के लिए उन्हें इस आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है - cuet.samarth.ac.in


ये है लास्ट डेट –


कैंडिडेट्स ये भी समझ लें कि सीयूईटी 2022 (CUET 2022 Applications) आवेदनों में सुधार के लिए एक सीमित समय ही मिलेगा. इसके अनुसार कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस 2022 के एप्लीकेशंस में सुधार या बदलाव केवल 31 मई 2022 तक ही किए जा सकते हैं. इस तारीख के पहले ही ऑनलाइन करेक्शन कर लें. बाद में कैंडिडेट्स को ये मौका नहीं मिलेगा.


ऐसे करें करेक्शन –



  • करेक्शन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी cuet.samarth.ac.in पर.

  • यहां अपने क्रेडेंशियल्स डालकर लॉगिन करें.

  • अब एप्लीकेशन में बदलाव करें जो भी आप करना चाहते हैं.

  • बदलाव करने के बाद एप्लीकेशन सेव करें और सबमिट का बटन दबा दें.

  • इतना करने के बाद एप्लीकेशन की एक हार्डकॉपी निकालें और भविष्य के लिए संभालकर रख लें.

  • किसी प्रकार के प्रश्न या सुधार के लिए कैंडिडेट्स एनटीए को cuet-ug@nta.ac.in पर लिख सकते हैं या 011-4075 9000 या 011-6922 7700 इन नंबरों पर कॉल कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें:


PSSSB Bharti 2022: पंजाब में एक्साइज और टैक्सेशन इंस्पेक्टर पदों पर निकली भर्ती, रखते हैं ये योग्यता तो इस तारीख के पहले करें अप्लाई 


UP Board Result 2022: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की रिजल्‍ट डेट पर Latest Update क्या है, किस तारीख तक जारी हो सकता है पर‍िणाम? जानें 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI