CUET 2022 Important Points To Remember: सेंट्रल यूनिवर्सिटीज (Central University Admissions 2022) में एडमिशन के लिए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (Common Entrance Test 2022) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. एनटीए (NTA)  द्वारा इसे मंजूरी मिलने के बाद छात्रों के लिए देश की सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में एडमिशन लेने के लिए ये परीक्षा देना जरूरी है. अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम्स (UG Course Admission) में एडमिशन के लिए दी जाने वाली इस परीक्षा के लिए आवेदन करते समय कुछ बातों का ध्यान रखें. दरअसल एनटीए एप्लीकेशन में की गई कुछ गलतियों में सुधार का मौका नहीं देगा. इसके साथ ही जानें परीक्षा से जुड़ी अन्य अहम जानकारियां.


लास्ट डेट क्या है –


सीयूईटी परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 अप्रैल 2022 है. इस तारीख के पहले एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर दें. ऐसा करने के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है - cuet.samarth.ac.in इसके साथ ही इस वेबसाइट से आप डिटेल्स पता कर सकते हैं - nta.ac.in


आवेदन शुल्क कितना है –


इस परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 650 रुपए रजिस्ट्रेशन फीस देनी होगी. ये फीस जनरल कैंडिडेट्स के लिए है. ईडब्ल्यूएस और ओबीसी कैंडिडेट्स को 600 रुपए देने होंगे. जबकि एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी कैंडिडेट्स को 550 रुपए का भुगतान करना होगा.


एप्लीकेशन भरते समय इन बातों का रखें ध्यान –


एनटीए एप्लीकेशन में करेक्शन का मौका देगा लेकिन कुछ कॉलम करेक्ट नहीं किए जा सकते इसलिए इन्हें बहुत सावधानी से भरें. ये कॉलम हैं - नाम, कांटेक्ट डिटेल्स, एड्रेस डिटेल्स, कैटेगरी, जेंडर, पीडब्ल्यूबीडी, स्टेटस, एजुकेशन क्वालिफिकेशन डिटेल्स, डेट ऑफ बर्थ और एग्जाम सेंटर. बाकी करेक्शन के लिए एनटीए कुछ समय बाद विंडो खोलेगी.  


सीयूईटी के लिए कौन कर सकता है अप्लाई -


सीयूईटी के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के लिए कैंडिडेट का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी है. जहां तक एंट्रेंस टेस्ट की बात हो तो जुलाई 2022 के पहले हफ्ते में प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी.


इन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत -


फॉर्म भरने के लिए कैंडिडेट्स को अपनी पासपोर्ट साइज फोटो, एक आईडी प्रूफ और स्केन किए हुए हस्ताक्षर, फॉर्म के साथ अपलोड करने होंगे.


यह भी पढ़ें:


Punjab Sarkari Naukri: PGIMER चंडीगढ़ में Junior Auditor के पदों पर निकली वैकेंसी, बी.कॉम पास करें अप्लाई, 80 हजार होगी सैलरी 


Delhi Job Alert: डीयू के किरोड़ीमल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर निकली वैकेंसी, इस तारीख के पहले कर दें अप्लाई, मिलेगी अच्छी सैलरी 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI