CUET 2022 Registration Last Date: इस बार से देश की सेंट्रल यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए बारहवीं के स्कोर की जगह कॉमन प्रवेश परीक्षा (Common University Entrance Test 2022) के स्कोर को देखा जाएगा. इस कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के आधार पर ही कैंडिडेट्स को सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में एडमिशन मिलेगा. सीयूईटी (CUET 2022) के लिए बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है और अभी भी पंजीकरण चल रहा है. अगर किसी वजह से आप अभी तक अप्लाई न कर पाएं हो तो जल्द से जल्द आवेदन कर दें. सीयूईटी (CUET 2022 Registrations) के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 22 मई 2022 है. ये भी जान लें कि अंतिम तारीख एक बार आगे बढ़ायी जा चुकी है.


इतने छात्र कर चुके हैं अप्लाई –


कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 2022 (CUET 2022 Applications) के लिए अब तक करीब दस लाख कैंडिडेट्स रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं. वहीं सात लाख से ज्यादा एप्लीकेशन कंप्लीट होकर सबमिट भी हो गए हैं. ये डाटा यूजीसी के चेयरमैन एम जगदेश कुमार द्वारा शेयर किया गया है.


इसकी पड़ेगी जरूरत –


सीयूईटी यूजी 2022 (CUET UG 2022 Applications) के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स के पास एक वैलिड ईमेल आईडी और कॉन्टेक्ट नंबर होना जरूरी है. इसके साथ ही जरूरी है कि कैंडिडेट इस बात के लिए तैयार हो कि जो यूनिवर्सिटी सीयूईटी 2022 को मान्यता दे रही हैं, उनका एडमिशन उन्हीं में होगा.


इस महीने में हो सकती है परीक्षा –


सीयूईटी प्रवेश परीक्षा का आयोजन एनटीए यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा किया जाएगा. हालांकि अभी तारीख तय नहीं है पर ऐसी संभावना जतायी जा रही है कि जुलाई के पहले या दूसरे हफ्ते में परीक्षा आयोजित की जा सकीत है.


इस डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई. 


यह भी पढ़ें:


Government Job: राजस्थान में स्कूल लेक्चरर के पदों पर निकली भर्ती, इस तारीख से शुरू होंगे आवेदन और ये है लास्ट डेट 


Rajasthan Job Alert: राजस्थान में निकली Senior Teacher की 9760 वैकेंसीज के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आगे बढ़ी