CUET 2022 Official Mock Test Sample Paper Released: इस बार के कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 2022 (CUET 2022) के लिए आधिकारिक मॉक टेस्ट सैम्पल पेपर (CUET 2022 Mock Test Sample Paper Released) रिलीज कर दिए गए हैं. वे कैंडिडेट्स जो इस साल की सीयूईटी परीक्षा दे रहे हों, वे इन सैम्पल पेपर्स से एग्जाम के सिलेबस से लेकर पैटर्न तक की जानकारी पा सकते हैं. बता दें कि कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट एक नेशनल लेवल एंट्रेंस एग्जाम है जिसके माध्यम से इंडिया की बहुत सी सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में अंडर ग्रेजुएट कोर्सेस में एडमिशन (Central University UG Admissions) मिलेगा.


सैम्पल पेपर से मिलेगा परीक्षा का अंदाजा –


बाजार में सीयूईटी मॉक टेस्ट सैम्पल पेपर 2022 लांच कर दिए गए हैं. ये सैम्पल पेपर पूरी तरह एनटीए सीयूईटी के सिलेबस और पैटर्न पर आधारित हैं. इन सैम्पल पेपर्स को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए की वेबसाइट्स से भी डाउनलोड किया जा सकता है. ऑनलाइन एग्जामिनेशन सेक्शन में सेक्शन II डोमेन और सेक्शन I लैंग्वेज पेपर्स देखे जा सकते हैं.


स्टेट यूनिवर्सिटी के लिए टेस्ट है ऑप्शनल –


सेंट्रल यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2022 का स्कोर इंडिया के 54 केंद्रीय विश्वविद्यालय द्वारा मान्य किया जाएगा. हालांकि स्टेट यूनिवर्सिटी के लिए विकल्प खुला है कि वे चाहें तो सीयूईटी स्कोर को मान्यता दें चाहें तो न दें. हालांकि कई स्टेट यूनिवर्सिटीज ने भी सीयूईटी स्कोर मान्य कर दिया है.


ऐसा होगा परीक्षा प्रारूप –


सीयूईटी में एमसीक्यू टाइप प्रश्न आएंगे. इसकी अवधि तीन घंटे 15 मिनट से लेकर तीन घंटे 45 मिनट तक हो सकती है. ये इस पर निर्भर करता है कि छात्र ने कौन से विषय से परीक्षा देना चुना है. इन सैम्पल पेपर्स को हल करने से कैंडिडेट्स को परीक्षा के पेपर हल करने में बहुत सहायता मिलेगी.


यह भी पढ़ें:


Rajasthan Sarkari Naukri: राजस्थान में नौकरियों की भरमार, 6000 लेक्चरर पदों पर निकली वैकेंसी, इस तारीख से शुरू होंगे आवेदन 


GUJCET 2022: गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट की आंसर-की जारी, जानिए - कब तक कर सकते हैं ऑब्जेक्शन