CUET PG Registrations 2022 Begins From Today: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) द्वारा आज यानी 20 मई 2022 दिन शुक्रवार से सीयूईटी पीजी (CUET PG) के लिए एप्लीकेशन लिंक (CUET PG Registrations 2022) एक्टिव कर दिया गया है. वे कैंडिडेट्स जो सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन चाहते हैं, वे कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (Common University Entrance Test 2022) के लिए अप्लाई कर सकते हैं. सीयूईटी पीजी (CUET PG Registrations 2022) के लिए अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स को इस वेबसाइट पर जाना होगा – cuet.nta.nic.in
ये है आवेदन की लास्ट डेट –
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के लिए आवेदन आज यानी 20 मई से शुरू हुए हैं और इनके लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 18 जून 2022 है. एप्लीकेशंस में करेक्शन 20 से 22 जून 2022 के बीच किए जा सकते हैं.
ये भी जान लें कि परीक्षा का आयोजन जुलाई महीने के आखिरी हफ्ते में किया जाएगा. परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित होगी. सुबह दस से बारह और दोपहर में तीन से पांच.
इतनी यूनिवर्सिटी ले रही हैं भाग –
एनटीए द्वारा आयोजित किए जाने वाले इस पीजी एंट्रेंस टेस्ट में 42 सेंट्रल और स्टेट यूनिवर्सिटी भाग ले रही हैं. इसके द्वारा एकेडमिक सेशन 2022-23 में एडमिशन दिया जाएगा. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने बैचलर्स डिग्री ले ली है, वे पीजी कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं.
इतना है आवेदन शुल्क –
सीयूईटी पीजी के लिए अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स को शुल्क कैटेगरी के मुताबिक देना होगा. जनरल कैटेगरी के लिए शुल्क 800 रुपए हैं. ओबीसी, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए 600 रुपए, एससी, एसटी और थर्ड जेंडर के लिए 550 रुपए और पीएच कैंडिडेट्स के लिए 500 रुपए शुल्क तय किया गया है.
नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें. इंफॉर्मेशन बुलेटिन देखने के लिए यहां क्लिक करें. अप्लाई करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: