CUET 2022 Registration Last Date Soon: सेंट्रल यूनिवर्सिटीज के अंडर गेजुएट प्रोग्राम में एडमिशन के लिए इस साल से आयोजित होने वाली सीयूईटी परीक्षा (CUET Exam 2022) जुलाई में प्रस्तावित है. इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन आजकल चल रहे हैं और कुछ ही दिनों में एप्लीकेशन लिंक बंद होने वाला है. अगर आप भी कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET 2022 Registrations) के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो जल्द से जल्द फॉर्म भर दें. सीयूईटी 2022 के लिए फॉर्म भरने की लास्ट डेट 06 मई 2022 है. सेंट्रल यूनिवर्सिटीज के अलावा कुछ स्टेट यूनिवर्सिटीज ने भी सीयूईटी स्कोर को मान्यता देने का फैसला किया है.
सीयूईटी के बेसिस पर ही मिलेगा एडमिशन –
यूनिवर्सिटी ग्रैंट्स कमीशन (UGC) ने नियमों को बदल दिया है और इस साल से केवल सेंट्रल यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के माध्यम से ही स्टूडेंट्स को केंद्रीय विश्वविद्यालयों में एडमिशन दिया जाएगा. इस परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए आपको इस आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा - cuet.samarth.ac.in
कई यूनिवर्सिटीज ने अपनाया सीयूईटी स्कोर –
सीयूईटी की घोषणा के बाद से 45 सेंट्रल यूनिवर्सिटीज के अलावा धीरे-धीरे कई यूनिवर्सिटीज ने इसे मान्यता दे दी है. कई स्टेट यूनिवर्सिटी भी लिस्ट में शामिल हो गई हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अप्रैल महीने तक करीब 75 यूनिवर्सिटी इस लिस्ट में शामिल हो चुकी हैं.
इतने लाख छात्र कर चुके हैं आवेदन –
एनटीए के मुताबिक पिछले हफ्ते तक उन्हें परीक्षा के लिए 6.7 लाख एप्लीकेशन मिल चुके हैं. चूंकि ये आवेदन का आखिरी हफ्ता है इसलिए उम्मीद है कि इस वीक और कैंडिडेट्स अप्लाई करेंगे. एजेंसी को उम्मीद है कि कुल 9 लाख रजिस्ट्रेशन तक हो सकते हैं. छात्र जल्दी करें और यूजी कोर्स में एडमिशन के लिए अप्लाई कर दें.
यह भी पढ़ें: