CUET 2022 Registrations Last Date Today, Apply Before This Time Tonight: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 2022 (CUET 2022) के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट आज है. आज यानी 31 मई दिन मंगलवार के बाद कैंडिडेट्स इस कॉमन प्रवेश परीक्षा (CUET 2022 Registrations) के लिए अप्लाई नहीं कर पाएंगे. वे कैंडिडेट्स जो किसी वजह से आवेदन करने से चूक गए हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आज के आज अप्लाई कर सकते हैं. आज रात नौ बजे तक एप्लीकेशन लिंक एक्टिव रहेगा. ये आवेदन (CUET 2022 Registration Last Date Today) का आखिरी मौका है. चूंकि अप्लाई करने की लास्ट डेट पहले भी दो बार आगे बढ़ाई जा चुकी है इसलिए उम्मीद कम है कि अब ऐसा हो.


पहले कराएं खुद का रजिस्ट्रेशन –


सीयूईटी परीक्षा 2022 (CUET Exam 2022 Online Application) के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को पहले खुद को सीयूईटी समर्थ पोर्टल (CUET Samarth Portal) पर रजिस्टर कराना होगा. एक बार रजिस्ट्रेशन होने के बाद ही वे एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं. ऐसा करने के लिए आपको इस पोर्टल पर जाना होगा – cuet.samarth.ac.in


ऐसे करें अप्लाई –



  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी cuet.samarth.ac.in पर.

  • यहां होमपेज पर वह लिंक देखें जिस पर लिखा हो, ‘Register’. इस पर क्लिक करें.

  • इतना करते ही जो नया पेज खुले उस पर अपने और कॉन्टैन्ट डिटेल्स डालें ताकि आपका रजिस्ट्रेशन हो सके. ऐसा करने पर जो क्रेडेंशियल्स प्राप्त हों, उनकी सहायता से लॉगिन करें.

  • अब एप्लीकेशन फॉर्म भरें, जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और जरूरी फीस जमा करें.

  • इतना करते ही आपका सीयूईटी परीक्षा फॉर्म भर जाएगा.

  • इसे सबमिट कर दें और चाहें तो इसकी एक कॉपी निकालकर भी रख सकते हैं.


यह भी पढ़ें:


Sarkari Naukri Alert: छत्तीसगढ़ के ट्रांसपोर्ट विभाग में ऑफिसर के पदों पर निकली वैकेंसी, इस तारीख के पहले कर दें अप्लाई, एक लाख तक होगी सैलरी 


IIT Bombay: आईआईटी बॉम्बे में काउंसलिंग की मदद लेने वाले छात्रों की संख्या बढ़ी, पिछले साल की तुलना में हुआ इतना इजाफा 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI