CUET 2022: अगले साल से वर्ष में दो बार आयोजित हो सकती है सीयूईटी परीक्षा, कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट को लेकर ये है तैयारी
CUET Exam: अगले साल से कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट वर्ष में दो बार आयोजित कराया जा सकता है. यूजीसी द्वारा इस बारे में योजना बनाई जा रही है.
CUET May Be Conducted Twice A Year: यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए इस बार से आयोजित होने वाले कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) को लेकर नई तैयारियां चल रही हैं. सब कुछ योजना के मुताबिक चला तो संभव है कि अगले साल से सीयूईटी परीक्षा साल में दो बार आयोजित करायी जाए. यूजीसी (UGC) ने ऐसा संकेत दिया है. यूनिवर्सिटी ग्रैंट्स कमीशन के चेयरमैन डॉ. एम जगदीश कुमार (UGC Chairman Jagdish Kumar) ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि हो सकता है सीयूईटी परीक्षा साल में दो बार आयोजित कराई जाए और ऐसा अगले साल से ही होने लगे.
इस साल 11 लाख छात्रों ने किया है अप्लाई –
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक यूजीसी अध्यक्ष (UGC Chairman) ने इस मौके पर बातचीत करते हुए इस बार सीयूईटी परीक्षा (CUET 2022) के लिए आए कुल आवेदनों का डेटा भी शेयर किया. उन्होंने बताया कि इस बार सीयूईटी यूजी (CUET UG 2022) में करीब 11 लाख आवेदन आए हैं. इनमें से 9 लाख के करीब छात्रों ने फीस भी जमा कर दी है.
सभी राज्यों के कैंडिडेट्स ने किया है अप्लाई –
इस परीक्षा में इस बार दूर-दराज और ग्रामीण इलाकों के छात्रों ने भी आवेदन किया है. यही नहीं लगभग हर राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों से सीयूईटी के लिए आवेदन आए हैं. यूजीसी को उम्मीद है कि अगले साल तक कई और सेंट्रल और स्टेट यूनिवर्सिटीज भी इस परीक्षा के स्कोर को मान्यता दे देंगी.
इस बार सबसे अधिक आवेदन आए डीयू के लिए –
इस बार सीयूईटी परीक्षा के माध्यम से जिन छात्रों ने आवेदन किया है, उनमें से सबसे अधिक छात्रों ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लिए फॉर्म भरा है. इसके बाद बीएचयू, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी जैसी सेंट्रल यूनिवर्सिटीज को कैंडिडेट्स ने प्राथमिकता दी है.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI