CUET 2022: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 2022 के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट आगे बढ़ी, अब इस तारीख तक करें अप्लाई
CUET 2022 Registrations Last Date: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख आगे बढ़ा दी गई है. अब इस डेट तक अप्लाई कर सकते हैं.
CUET 2022 Registrations Last Date To Apply Extended: देश की सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम में एडमिशन लेने की इच्छा रखने वाले कैंडिडेट्स के लिए बड़ी खबर है. कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यानी सीयूईटी 2022 (CUET 2022 Registrations) के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की लास्ट डेट आगे बढ़ा दी गई है. अब छात्र सीयूईटी परीक्षा 2022 के लिए 22 मई 2022 तक अप्लाई (CUET 2022 Registrations Last Date) कर सकते हैं. बता दें कि पहले कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 2022 के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट आज यानी 06 मई 2022 थी. परीक्षा आयोजित करने वाली एजेंसी एनटीए (National Testing Agency) ने सीयूईटी 2022 के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट आगे बढ़ा दी है.
इस वेबसाइट पर देखें नोटिस –
इस संबंध में जारी नोटिस देखने के लिए कैंडिडेट्स को इस वेबसाइट पर जाना होगा – cdnasb.samarth.ac.in इस वेबसाइट पर कैंडिडेट्स लास्ट डेट आगे बढ़ने संबंधी नोटिस देख सकते हैं. कुछ यूनिवर्सिटीज ने एलिजबिलिटी वगैरह की रिवाइज कर दिया है. इसे देखने के लिए कैंडिडेट्स – cuet.samarth.ac.in पर जा सकते हैं.
करेक्शन विंडो भी खुलेगी –
बता दें कि सीयूईटी 2022 के लिए एनटीए ने करेक्शन विंडो भी खोलने का फैसला लिया है. नोटिस में दी जानकारी के अनुसार आवेदन करने और फीस भरने की लास्ट डेट 22 मई 2022 है. साथ ही करेक्शन विंडो 25 मई से 31 मई 2022 के बीच खुलेगी.
इस वेबसाइट से करें अप्लाई –
आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को सीयूईटी (CUET 2022) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – cuet.samarth.ac.in इसके साथ ही अगर आपको परीक्षा को लेकर कोई कंफ्यूजन या परेशानी हो तो cuet@nta.ac.in पर मेल कर सकते हैं. या इस फोन नंबर पर बात कर सकते हैं – 011-4075 9000 या 011 – 6922 7700. नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: