CUET 2022 Registration To Begin Today: दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) समेत देश की 45 सेंट्रल यूनिवर्सिटीज (Central Universities) के अंडर ग्रेजुएट कोर्सेस में एडमिशन के लिए आयोजित होने वाले कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 2022 (Common University Entrance Test 2022) के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं. आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को सीयूईटी (CUET 2022) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – cuet.samarth.ac.in इसके साथ ही इस परीक्षा से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी विस्तार से पाने के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ऑफीशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं, जिसका पता है – nta.nic.in जानें परीक्षा से जुड़ी पांच अहम बातें.
- इस महीने में होगी परीक्षा –
सीयूईटी 2022 प्रवेश परीक्षा का आयोजन जुलाई के पहले हफ्ते में किया जाएगा. परीक्षा साढ़े तीन घंटे की होगी और दो शिफ्टों में आयोजित करायी जाएगी. ये एक कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होगा.
- कोटा की सीटों में नहीं होगा कोई बदलाव –
सीयूईटी यूजीसी द्वारा फंडेड सभी 45 सेंट्रल यूनिवर्सिटीज के लिए कंपलसरी होगा. इसका मतलब ये है कि माइनॉरिटी इंस्टीट्यूट्स जैसे एएमयू (AMU) और जेएमआई (JMI) पर भी ये लागू होगा.
- दो स्लॉट में होगा एग्जाम –
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा सीयूईटी 2022 परीक्षा का आयोजन दो स्लॉट में किया जाएगा. पहले स्लॉट में लैंग्वेज टेस्ट, दो डोमेन स्पेसफिक पेपर्स और एक जनरल टेस्ट होगा. जबकि दूसरे स्लॉट में चार डोमेन स्पेसफिक सब्जेक्ट्स और एक ऑप्शनल लैंग्वेज सब्जेक्ट का पेपर होगा.
- NCERT की किताबों पर आधारित होगी परीक्षा –
ये परीक्षा एनसीईआरटी कि किताबों पर आधारित होगी. अगर स्टूडेंट्स इनकी पढ़ाई ठीक से कर लेते हैं तो उनके लिए एग्जाम निकालना कठिन नहीं होगा.
- विदेशी छात्रों को नहीं देनी है ये परीक्षा –
विदेशी छात्रों को भारतीय यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए ये परीक्षा नहीं देनी है. उन्हें पुराने पैटर्न के आधार पर ही एडमिशन दिया जाएगा. परीक्षा 13 भाषाओं में आयोजित होगी.
यह भी पढ़ें: