CUET UG 2022: सीयूईटी यूजी 2022 के लिए 15 जुलाई से शुरू होंगे एग्जाम, हर छात्र के लिए बनाई गई स्पेशल डेटशीट, यहां से करें डाउनलोड
CUET UG Exam 2022 Date Sheet: सीयूईटी 2022 परीक्षा के लिए जारी की गई स्पेशल डेट शीट को इस वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है. पहले चरण के एडमिट कार्ड भी जारी.
![CUET UG 2022: सीयूईटी यूजी 2022 के लिए 15 जुलाई से शुरू होंगे एग्जाम, हर छात्र के लिए बनाई गई स्पेशल डेटशीट, यहां से करें डाउनलोड CUET UG 2022 CUET UG Exams 2022 to begin from this date special date sheet has been made for all students CUET UG 2022: सीयूईटी यूजी 2022 के लिए 15 जुलाई से शुरू होंगे एग्जाम, हर छात्र के लिए बनाई गई स्पेशल डेटशीट, यहां से करें डाउनलोड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/13/8c09d26905d9aea6fa0eeea279ffc18a1657690833_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
CUET UG Exam 2022 Special Date Sheet Released: दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) से लेकर अन्य दूसरी यूनिवर्सिटीज के अंडर ग्रेजुएट कोर्सेस में एडमिशन के लिए इस बार से कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2022 (CUET 2022) का आयोजन किया जा रहा है. इस परीक्षा यानी सीयूईटी 2022 (CUET UG 2022) के लिए एनटीए (NTA) द्वारा सारी तैयारियां कर ली गई हैं. पहले चरण की परीक्षाएं 15 जुलाई 2022 दिन शुक्रवार से शुरू होंगी. इसके लिए एडमिट कार्ड और डेटशीट सभी कुछ जारी कर दिया गया है. यही नहीं हर कैंडिडेट के लिए एक स्पेशल डेटशीट इस बार जारी की गई है.
इन तारीखों पर होगा एग्जाम –
सीयूईटी यूजी पहले चरण की परीक्षाएं 15 जुलाई से शुरू होंगी और 20 जुलाई 2022 तक चलेंगी. एग्जाम 15, 16, 19 और 20 जुलाई 2022 के दिन आयोजित किया जाएगा. इसके लिए एडमिट कार्ड कैंडिडेट्स के डैशबोर्ड पर उपलब्ध करा दिए गए है.
हर कैंडिडेट के लिए अलग तारीखों क सेट –
ये भी जान लें कि प्रत्येक कैंडिडेट की जरूरत के मुताबिक सीयूईटी एग्जाम 2022 के लिए अलग-अलग तिथियों के सेट तैयार किए गए हैं. इस विषय में दिल्ली यूनिवर्सिटी के कुलपित का कहना है कि एनईपी के तहत इस बार बड़ी संख्या में छात्रों ने आवेदन किया है. छात्रों के पेपर के कांबिनेशन भी अलग-अलग हैं. विषयों की अधिक संख्या को देखते हुए हर कैंडिडेट के लिए खास डेट शीट बनाई गई है.
इस वेबसाइट से करें डाउनलोड –
अभी तक ये विशेष डेटशीट बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स द्वारा डाउनलोड की जा चुकी है. हालांकि अभी भी कु छात्रों ने इसे डाउनलोड नहीं किया है. ऐसे छात्र cuet.samarth.ac.in पर जाकर परीक्षा की सभी तारीखों के संबंध में सूचना देख सकते हैं. जितने विषय के लिए आवेदन किया है उतने की तिथि दिखाई देगी.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)