Delhi News: दिल्ली न्यूज: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर तैनात एयर कस्टम की टीम आये दिन तस्करों के मनसूबे को नाकामयाब कर तस्करी कर लाये गए मादक पदार्थ, सोना आदि समानों की बरामदगी करती रहती है। उनके इस निरंतर प्रयास में डॉग स्क्वाड भी साथ मिलकर मादक पदार्थों का पता लगा तस्करी को विफल करने में लगी रहती है। हालांकि, तस्कर भी कस्टम से बचने के लिए तस्करी के नए-नए तरीकों को अपनाते रहते हैं. बावजूद उसके वो सफल नहीं हो पाते हैं। ऐसे ही एक अनोखे तस्करी के मामले का खुलासा दिल्ली एयर कस्टम डॉग स्क्वाड ने किया है, जिसमें अदिस अबाबा से आया एक तंजनियाई नागरिक तस्करी कर व्हिस्की की बॉटल में कोकीन मिला दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा था। उसके पास से बरामद तीन शराब की बॉटल में करोड़ों की कोकीन बरामद की गई है।
कस्टम अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार अदीस अबाबा से आया एक तंजानिया का नागरिक जब ग्रीन चैनल पर पहुंचा तो डीआरआई की टीम ने शक होने पर उससे पूछताछ की। उसे रोककर यह जानकारी ली कि क्या वह कोई ड्रग्स लेकर आ रहा है, लेकिन उसके पास ड्रग्स नहीं मिला. उसके पास से 3 व्हिस्की की बोतल मिली। जब इन बोतलों की जांच हुई तो उसके अंदर असामान्य रूप से कुछ चिपचिपा पदार्थ नजर आया।
शराब में मिला कर करोड़ों के कोकीन की तस्करी
उसके बाद कस्टम की टीम ने एयरपोर्ट पर तैनात किए गए K-9 डॉग स्क्वाड की टीम को बुलाया. जब उस टीम ने छानबीन की तो बोतल के अंदर ड्रग्स होने का संकेत दिया। उसके बाद व्हिस्की की बॉटल को खोल कर उसकी टेस्टिंग किट से जांच की गई तो उसमें से कोकीन की बरामदगी की गई। जिसे शराब में मिलाकर नए तरीके से तस्करी कर के भारत लाया गया था। जिसकी कीमत इंटरनेशनल मार्केट में करोड़ों में आंकी जा रही है।
जांच में पकड़े जाने से बचने के लिए किया ऐसा
पूछताछ में पता चला कि शराब मे इसलिए मिलाकर लाया गया, क्योंकी उससे कस्टम के द्वारा पकड़े जाने की संभावना कम थी। बाद में शराब से कोकीन को आसानी से अलग किया जा सकता है। इसलिए ड्रग तस्कर ने नए तरीके से विदेश से कोकीन की तस्करी करके भारत में लाने की कोशिश की थी।
यह भी पढ़ें: Delhi: सीएम आवास विवाद पर घमासान, बीजेपी नेता बिधूड़ी बोले- 'दिल्ली को लूट रहा है अरविंद केजरीवाल '