Delhi Latest News: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम की एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने अवैध मादक पदार्थों की दो बड़ी तस्करी को नाकाम करने में सफलता हासिल की. कस्टम की एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने विदेश से आने वाले कुल 5 तस्करों को पकड़ा है. जिनके पास से लगभग कुल 13.89 किलोग्राम मारिजुआना (गांजा) बरामद किया. इसका इंटरनेशनल मार्केट में कीमत करीब 14 करोड़ रुपये है.
दिल्ली कस्टम से मिली जानकारी के मुताबिक 18 नवंबर को फुकेट से दिल्ली पहुंचे दो भारतीय यात्रियों को रूट प्रोफाइलिंग के आधार पर जांच के लिए ग्रीन चैनल की तरफ भेजा गया. जहां उनके सामानों की विस्तृत जांच में उनके तीन ट्रॉली बैग से 20 पॉलिथीन पैकेट में 9.946 किलोग्राम हरे रंग का संदिग्ध मादक पदार्थ बरामद किया.
ट्रॉली बैग में बड़ी ही चतुराई से गांजे को छिपाकर रखा गया था. मौके पर डिटेक्शन किट से जांच में मादक पदार्थ के गांजा (मारिजुआना) होने की पुष्टि हुई.
NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज
इसके बाद कस्टम अफसरों ने कार्रवाई करते हुए बरामद गांजे को जब्त कर लिया और दोनों हवाई यात्रियों को गिरफ्तार कर लिया. जब्त किए गए गांजे की कीमत 9.94 करोड़ रुपये बताई जा रही है.
एक अन्य मामले में 20 नवंबर 2024 को बैंकॉक से नई दिल्ली पहुंचे तीन भारतीय यात्रियों को शक के आधार पर जांच के लिए ग्रीन चैनल की तरफ भेजा गया. जहां उनके सामानों की तलाशी में उनके पास से भी हरे रंग का सन्दिग्ध मादक पदार्थ बरामद किया गया. जिसकी जांच में गांजा होने की पुष्टि हुई थी. बरामद गांजे का वजन 4.449 किलोग्राम बताया जा रहा है, जिसकी कीमत लगभग 4.45 करोड़ रुपये आंकी गई है. इस मामले में कस्टम की टीम ने गंजे को जब्त कर तीनों हवाई यात्रियों को गिरफ्तार कर लिया है.
दोनों मामलों में गिरफ्तार यात्रियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट, 1985 के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच की जा रही है.
दिल्ली पुलिस ने 48 घंटे के अंदर कैब ड्राइवर से हुई लूट का किया खुलासा, वजह जानकर रह जाएंगे दंग