(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Cyber Crime: शंख, माला और रुद्राक्ष के चक्कर में हो गया खेल, दिल्ली के बिजनेसमैन को ठग ने ऐसे लगाया चूना
Cyber Crime : दिल्ली के एक व्यवसायी को 1.73 लाख रुपये का चूना लगाने वाले पुणे के एक एनिमेशन आर्टिस्ट मनीष शर्मा को साइबर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है.उसने ऐसे और मामलों में संलिप्तता स्वीकार की है.
Delhi: उत्तरी जिले के साइबर थाने की पुलिस ने एक ऐसे ठग को गिरफ्तार किया है, जो पेशे से तो एनिमेशन आर्टिस्ट है लेकिन जल्दी और ज्यादा पैसे कमाने की चाह में ठगी की वारदातों को अंजाम देने लगा. इस मामले में गिरफ्तार आरोपी की पहचान पीयूष शर्मा के रूप में हुई है. ये महाराष्ट्र के पुणे का रहने वाला है. पुलिस ने महाराष्ट्र के कई शहरों में 5 दिनों तक इसका पीछा करने के बाद इसे दबोचने में कमायाबी पाई.
सदर बाजार के होलसेल व्यवसायी से ठगी
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सदर बाजार थाने की पुलिस को दी गई शिकायत में होलसेल का बिजनेस करने वाले एक व्यवसायी ने बताया कि उसने इंडिया मार्ट के बी2बी प्लेटफॉर्म पर 1200 किलो कौड़ी, शंख, माला और रुद्राक्षों की मांग के संबंध में लीड डाली थी. जिसके बाद आरोपी ने उनसे संपर्क कर उन्हें सस्ती कीमत पर इन सामग्रियों को उपलब्ध करवाने का झांसा दिया था. जिसके लिए उन्होंने उसे 1.73 लाख रुपये का भुगतान किया था. लेकिन इसके बाद उन्हें आरोपी ने कोई डिलीवरी नहीं दी. जब उन्हें ठगी का एहसास हुआ तो उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस में दी.
जांच के आधार पर पुलिस ने महाराष्ट्रा से दबोचा
शुरुआती छानबीन के बाद साइबर नॉर्थ पुलिस में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई. शिकायतकर्ता के किए गए लेनदेन के साक्ष्य और बेनिफिसरी एकाउन्ट के प्राप्त विवरण के आधार पर पुलिस टीम महाराष्ट्र के पुणे पहुंची जहां पुलिस टीम ने लोकल इंटेलिजेंस और टेक्निकल सर्विलांस की सहायता से 5 दिनों तक उसका पीछा कर उसे दबोच लिया. पूछताछ में आरोपी के इस तरह की ठगी के तीन और मामलों में शामिल होने का पता चला. इस मामले में पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें :-Gurugram Crime: पहले नाबालिग के साथ किया कुकर्म, फिर गला काटकर कर दी हत्या, आरोपी गिरफ्तार