Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस की साइबर यूनिट (Delhi Police Cyber Cell ) ने चर्चित डार्क वेब (Dark Web) पर फेमस व्यक्तियों और संस्थानों का डाटा बेचने के आरोप में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों को करीब 10 दिन पहले गिरफ्तार किया गया था, लेकिन उसका खुलासा दिल्ली साइबर सेल अब किया है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक कुछ समय पहले भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के डेटा बैंक से डेटा लीक हो गया था. आईसीएमआर का सिक्रेट डाटा लीक हुआ था उसे बाद में डार्क वेब पर बिक्री के लिए डाल दिया गया था. तभी से दिल्ली पुलिस की साइबर टीम इस काम को अंजाम देने वालों को दबोचने की मुहिम में जुटी थी.
बता दें कि डार्कनेट का उपयोग गैरकानूनी गतिविधि जैसे अवैध व्यापार, फोरम और मीडिया एक्सचेंजों के लिए पीडोफाइल तैयार करने और आतंकवादियों के लिए भी किया जाता है। डार्क वेब वर्ल्ड वाइड वेब सामग्री है, लेकिन यहां तक पहुंच के लिए विशिष्ट सॉफ्टवेयर, कॉन्फिगरेशन या तकनीकी की आवश्यकता होती है। डार्क वेब को सर्च इंजन द्वारा पकड़ पाना मुश्किल है.
Delhi में नकली दवा बनाने वाले कारखाने का भंडाफोड़, जानें कब से चल रहा था कारोबार?