Dwarka Crime News: दिल्ली (Delhi) में द्वारका जिले के साइबर थाने की पुलिस ने युवती का ऑनलाइन पीछा कर उसे परेशान करने के मामले एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है, जो कभी उसके साथ रिलेशन में था और दोनों एक-दूसरे से प्यार करते थे. बाद में जब दोनों में अलगाव हुआ तो, आरोपी ने पूर्व प्रेमिका से बदला लेने की ठान ली और फिर युवती के पिता की फोटो का इस्तेमाल कर फर्जी इंस्टाग्राम (Instagram) आईडी बना डाली. साथ ही उसके रिश्तेदारों को अभद्र और अश्लील मैसेज भेज कर उसे परेशान करने लगा. मामला पुलिस तक पहुंचा, जिसके बाद आरोपी का पता लगा कर उसे सलाखों के पीछे पहुंचा दिया गया.


मामला द्वारका जिले का है, जहां एक युवती ने साइबर थाने की पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि किसी ने उसके पिता की फोटो का इस्तेमाल कर इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाई है, जिससे उसे और उसके रिश्तेदारों को लगातार अश्लील और गंदे मैसेज भेज कर परेशान किया जा रहा है. शुरुआती जांच के बाद 22 फरवरी को साइबर थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई. 


एसीपी की देख-रेख में टीम को मिली सफलता


डीसीपी एम. हर्षवर्धन ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी ऑपरेशन राम अवतार की देख-रेख में एसएचओ जगदीश कुमार के नेतृत्व में इंस्पेक्टर सुधीर, हेड कॉन्स्टेबल कृष्ण और महिला हेड कॉन्स्टेबल रेणु की टीम का गठन कर जांच में लगाया गया था. जांच के दौरान पुलिस टीम ने कथित इंस्टाग्राम प्रोफाइल का आईपी एड्रेस, उससे जुड़े मोबाइल नम्बर की डिटेल प्राप्त की, जिससे पुलिस को कथित इंस्टाग्राम आईडी को बनाने में इस्तेमाल किए गए मोबाइल नंबर का नजफगढ़ के गोपाल नगर के रहने वाले विवेक नाम के युवक का होने का पता चला. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया.


आरोपी ने किया ये खुलासा


पूछताछ में आरोपी ने बताया कि शिकायतकर्ता युवती और वो चार साल तक रिलेशन में थे, लेकिन कुछ कारणों की वजह से वो दोनों अलग हो गए थे. इसका बदला लेने और उसे बदनाम करने की नीयत से उसने फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाई और उसके साथ उसके रिश्तेदारों को आपत्तिजनक मैसेज भेजने लगा. इस मामले में पुलिस ने आरोपी से वारादत में इस्तेमाल किया गया मोबाइल बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.


ये भी पढ़ें- Delhi Encounter: दिल्ली पुलिस से मुठभेड़ में गैंगस्टर नीरज गिरफ्तार, लॉरेंस बिश्नोई के लिए करता था काम, चलाता था यू-ट्यूब चैनल