Cyber Crime Police Station: दिल्ली पुलिस की नई मुहिम, ऑनलाइन फ्रॉड को रोकने के लिए हर जिले में खुलेंगे साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन
दिल्ली: साइबर क्राइम पर अंकुश लगाने के लिए दिल्ली पुलिस ने दिल्ली की हर डिस्ट्रिक्ट में साइबर पुलिस स्टेशन खोलने का फैसला लिया था और आज से दिल्ली के 15 जिलों में साइबर पुलिस स्टेशन खोल दिए गए है.
![Cyber Crime Police Station: दिल्ली पुलिस की नई मुहिम, ऑनलाइन फ्रॉड को रोकने के लिए हर जिले में खुलेंगे साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन Cyber crime police stations open in every district of Delhi ANN Cyber Crime Police Station: दिल्ली पुलिस की नई मुहिम, ऑनलाइन फ्रॉड को रोकने के लिए हर जिले में खुलेंगे साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/01/e540a42f3d8ac9bdf4018f474eb57c42_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
दिल्ली: जहां एक तरफ देश डिजिटल हो रहा है. वहीं दूसरी तरफ साइबर क्राइम भी हर दिन बढ़ता जा रहा है. देश की राजधानी में भी हर रोज साइबर क्राइम के कई मामले सामने आते है. इन्हीं मामलों पर लगाम लगाने के लिए दिल्ली पुलिस ने एक बड़ा कदम उठाते हुए दिल्ली की हर डिस्ट्रिक्ट में साइबर पुलिस स्टेशन खोलने का फैसला लिया था और आज से दिल्ली के 15 जिलों में साइबर पुलिस स्टेशन खोल दिए गए है. इस मामले में दिल्ली जिले के डीसीपी दीपक यादव ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए बताया कि नई दिल्ली जिले का साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन मंदिर मार्ग में खोला गया है.
दिल्ली में यहां शुरू हुआ साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन
उन्होंने बताया कि पहले हर जिले में एक साइबर सेल होता था और साइबर सेल का काम होता था इन्वेस्टिगेशन अधिकारी को असिस्ट करना. वो टेक्निकल इन्वेस्टिगेशन में हेल्प करते थे. लेकिन अब ये देखने में आ रहा है कि वक्त के साथ-साथ साइबर क्राइम के जो मामले हैं वो बढ़ रहे हैं. तो ऐसे में एक डेडीकेटेड वे में साइबर क्राइम को डील करने के लिए एक मैकेनिज्म की आवश्यकता थी. दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने ये इनीशिएटिव लिया उसके बाद हर जिले में 1-1 साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन नोटिफाई किया गया इसी दिशा में आज मंदिर मार्ग पुलिस स्टेशन में हमने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन को ऑपरेशनलाइज कर दिया है.
फ्रॉड के ये तरीके आए सामने
दरअसल साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन दिल्ली के हर जिले में बनाने के लिए लेफ्टिनेंट गवर्नर ने गज़ेट नोटिफिकेशन भी जारी किया था. जिसके बाद दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने इनीशिएटिव लेते हुए हर जिले में साइबर पुलिस स्टेशन लॉन्च कर दिया. डीसीपी नई दिल्ली दीपक यादव ने बताया कि साइबर अपराधी लगातार सक्रिय हैं और फ्रॉड करने के नए-नए तरीकों को लगातार अपनाते रहते हैं. सबसे लेटेस्ट साइबर फ्रॉड का तरीका व्हाट्सएप हैकिंग का है जो आजकल लगातार देखने को मिल रहा है. इसके अलावा ओटीपी रिलेटिड फ्रॉड भी काफी ज्यादा हो रहे हैं. एक QR-कोड को स्कैन करके फिर अकाउंट से पैसा निकाल लिया जाता है.ये भी एक तरीका सामना आया है. अभी सेक्सटॉर्शन के भी कुछ केस दर्ज हुए हैं हमने 2 मामले वर्कआउट भी किए हैं. जिसमें हरियाणा राजस्थान बॉर्डर से अपराधियों को गिरफ्तार किया था.
व्हाट्सएप हैकिंग से होता है फ्रॉड
उन्होंने ये भी बताया कि जो नया तरीका क्राइम का देखने में आया है वो है व्हाट्सएप हैकिंग इसमें आरोपी जो है लोगों के मोबाइल पर एक लिंक भेजते हैं और उनका कोर्ड लेकर किसी न किसी बहाने से व्हाट्सएप हैक कर लेते हैं और उसके बाद वो लोग हैं उनके फ्रेंड्स को और उनके कांटेक्ट को मैसेज भेजते हैं कि आप एक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर कर दीजिए. लोग फ्रैंड की मदद करने के लिए पैसा भी ट्रांसफर कर देते हैं. व्हाट्सएप हैकिंग का हमने एक केस दर्ज किया था. इसमें हमने एक नाइजीरियन को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया था. जांच में ये बात देखने में आई कि बहुत सारे लोगों को ये भी नहीं पता था कि उनके साथ फ्रॉड हो चुका है. उनको लगा कि उन्होंने जनुअन ट्रांसफर किया है.
ये भी पढ़ें-
Jabalpur News: मध्य प्रदेश के रेलवे स्टेशनों का जलवा बरकरार, सर्वे रिपोर्ट में सामने आई ये खास बात
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)