Delhi Crime: दिल्ली पुलिस ने साइबर ठगी के मामले में एक चीनी नागरिक को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम फैंग चेंन जिन है, उसपर करीब 100 करोड़ रुपये की ठगी का आरोप है. जांच के दौरान पुलिस को उसके खिलाफ 17 और मामलों का पता चला है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक आरोपी व्हाट्सएप ग्रुप और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए स्टॉक मार्केट ट्रेनिंग सेशन और स्टॉक मार्केट इन्वेस्टमेंट के नाम पर लोगों से ठगी कर रहा था.


IMEI नंबर के जरिए आरोपी तक पहुंची पुलिस 
हाल ही में दिल्ली पुलिस को एक शिकायत मिली थी, जिसमें पीड़ित से स्टॉक मार्केट में पैसा लगाने के नाम पर पैसा ट्रांसफर करवा लिया गया था. बाद में पीड़ित को पता चला कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी के मोबाइल नंबर को ट्रैक करना शुरू किया.


पुलिस के मुताबिक आरोपी के मोबाइल फोन के आईएमईआई नंबर के जरिए पुलिस उसतक पहुंची. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि पैसा महालक्ष्मी ट्रेडर्स के नाम से खुले एक बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया जा रहा था. इस अकाउंट से जुड़े मोबाइल नंबर के जरिए ही पुलिस चीनी नागरिक फैंग चेंन जिन तक पहुंची.


सफदरजंग एन्क्लेव में रहता था आरोपी चीनी नागरिक
आरोपी चीनी नागरिक फैंग चेंन जिन दिल्ली के सफदरजंग एन्क्लेव में रह रहा था. जांच के दौरान पुलिस को आरोपी का कनेक्शन दो और अलग तरह की मोडस ओपेरंडी के साइबर क्राइम और मनी लांड्रिंग के मामले का पता चला है, जो आंध्र प्रदेश और उत्तर प्रदेश से जुड़े हुए हैं. साइबर पोर्टल पर इस तरह की 17 और शिकायतों का पता चला है. यह सभी मामले फिन केअर बैंक अकाउंट से जुड़े हुए थे, जिसमें करीब 100 करोड़ रुपये की ठगी का अंदाजा है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. आरोपी से कड़ी पूछताछ की जा रही है.


यह भी पढ़ें: दिल्ली में प्रदूषण से स्थिति 'बहुत गंभीर', 500 पहुंचा AQI, स्कूल-कॉलेज के लिए आदेश जारी, डॉक्टरों ने दी ये सलाह