Matrimonial Sites Fraud: मेट्रोमोनियल साइट, जिस पर शादी के उद्देश्य से महिलाओं और पुरुषों की प्रोफाइल डाली जाती है, ताकि आसानी से सही जीवनसाथी का चुनाव हो सके. कई बार, परिजन भी इस चाहत में अपनी बेटियों की प्रोफाइल को ऐसे मेट्रीमोनियल साइट्स पर डाल देते हैं, लेकिन इसी का फायदा उठाने की चाह में कुछ लोग फर्जी प्रोफाइल बना कर अपनी झूठी शान-शौकत के बारे में बताते हैं और फिर मौका मिलते ही पैसों की ठगी को अंजाम दे डालते हैं.
ऐसे ही एक ठग को दिल्ली में केशव पुरम थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान 26 साल के विशाल के रूप में हुई है. विशाल यूपी के मुजफ्फरनगर का रहने वाला है. आरोपी ने एक महिला से 357099 रुपये की ठगी की थी. उसने ने पीड़िता को खुश करने के लिए महंगी कारों का इस्तेमाल किया और सस्ती दरों पर आई फोन की पेशकश कर महिला को झांसे में लेकर उससे पैसे ट्रांसफर करवा लिए. आरोपी ने आसानी से पैसा कमाने के लिए धोखा देना शुरू कर दिया, जिससे वह अपनी भव्य जीवन शैली के खर्चों को पूरा कर सके.
जीवनसाथी पर फर्जी प्रोफाइल बना कर करता था ठगी
डीसीपी जितेन्द्र कुमार मीणा ने बताया कि केशवपुरम थाने की पुलिस को दी गई शिकायत में एक 26 साल की महिला ने बताया कि वह गुरुग्राम में एक मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी करती है. उसके माता-पिता ने जीवनसाथी डॉट कॉम पर उसकी प्रोफाइल दे रखी थी. उनको साइट पर एक युवक की प्रोफाइल दिखी, जिसके अनुसार वह हैंडसम था और खुद को एचआर बताया था. उसने अपनी सालाना कमाई 50 से 70 लाख रुपए बताई. परिजनों को पसंद आने के बाद उससे संपर्क कर एक-दूसरे का मोबाइल नंबर एक्सचेंज किया और फिर उससे मोबाइल पर बात और वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम पर चैट करने लगे.
महंगी गाड़ी और करोड़ों की प्रॉपर्टी बता कर लेता था झांसे में
इसी दौरान पिछले महीने मार्च में, उसने उसे महंगी कारों की तस्वीरें भेजीं और खरीदने के लिए उसकी पसंद पूछी. आरोपी ने उसे प्रभावित करने के लिए गुरुग्राम में कुछ विला और फार्म हाउस को अपनी संपत्ति के रूप में दिखाया. गुरुग्राम में फूड चेन के अपने कारोबार के बारे में भी बताया. इस तरह से उसने पूरे परिवार को अपने भरोसे में ले लिया.
पैसों की ठगी के बाद सोशल साइट पर किया महिला को ब्लॉक
बातों ही बातों में आरोपी ने उसे काफी सस्ते दामों में आई फोन- 14 प्रो मैक्स की पेशकश की और लाभ कमाने के लिए उसे इसे खरीदने के लिए राजी किया. उसने उसे उसके रिश्तेदारों-दोस्तों के लिए आई फोन खरीदने के लिए राजी किया. इसके लिए उसने आरोपी को वॉलेट के जरिए 3 लाख 5 हजार 7 सौ 99 रुपये ट्रांसफर भी कर दिए, लेकिन उसके बाद आरोपी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उसे ब्लॉक कर दिया. साथ ही उसे बताया कि उसका एक्सीडेंट हो गया है और वह जयपुर के एक अस्पताल में भर्ती है. उसने उसकी कॉल अटेंड करना भी बंद कर दिया. इसके बाद उसे ठगी का एहसास हुआ और फिर उसने पुलिस में इसकी शिकायत दी.
हनी ट्रैप का सहारा लेकर पुलिस ने दबोचा
महिला की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की. फिर आरोपी को पकड़ने के लिए हनी ट्रैप का सहारा लिया. पुलिस ने उसी मैट्रिमोनियल साइट पर एक महिला की प्रोफाइल बना कर आरोपी को एक और रिक्वेस्ट भेजा. इसे उसने एक्सेप्ट कर लिया और खुद को एचआर प्रोफेशनल और रिच बैचलर के रूप में पेश करके उसी तरह से प्रभावित करना शुरू कर दिया. इसके बाद नकली महिला से उससे मिलने के लिए कहलवाया गया और जब वह उससे मिलने पहुंचा तो पुलिस ने उसे दबोच लिया.
बिजनेस फेल होने के बाद करने लगा ठगी
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने लड़की को झांसे में लेने के लिए लग्जरी कार 15 दिनों के लिए किराए पर ली थी. उसने बताया कि दिल्ली से बीसीए और एमबीए की पढ़ाई पूरी करने के बाद, उसने साल 2018 में गुरुग्राम में एक एमएनसी में एचआर प्रोफेशनल के रूप में काम किया. 2021 में उसने जॉब छोड़ दिया और फिर बाद में गुरुग्राम में रेस्टोरेंट बिजनेस शुरू किया जो फेल हो गया. इसके बाद वो मैट्रिमोनियल साइट पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर ठगी करने लगा.