Delhi News: गुजरात में बिपरजॉय तूफान (Cyclone Biparjoy) की वजह से बड़े पैमाने पर हुए नुकसान के बाद दिल्ली के सीएम अरंविद केजरीवाल (Arvind Kejriwal)ने पार्टी के कार्यकर्ताओं से पीड़ितों के मदद के लिए आगे आने की अपील की है. उन्होंने एक ट्विट कर लिखा है कि बिपरजॉय चक्रवात से बहुत नुकसन हुआ है. मेरी सभी आप कार्यकर्ताओं से अपील है कि वे तन, मन, धन से राहत कार्यों में लग जाएं और लोगों की खूब मदद करें.
गुजरात आप के नेता इसुदान गढवी ने अपने ट्विट में लिखा है कि गुजरात बिपरजॉय चक्रवात से हुए नुकसान के चलते आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता प्रभावित लोगों के रहने से लेकर खाने तक की सेवा में जुट गए हैं. पूरा देश प्रार्थना कर रहा है, भगवान प्रभावित इलाकों में लोगों की रक्षा करें. बिपरजॉय चक्रवात से कच्छ के कुछ इलाकों में बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है. पार्टी के लोकल कार्यकर्ता तो लोगों की सेवा में लगे ही हैं, मगर अगले दिनों राज्य के अलग-अलग जिलों से सभी कार्यकर्ता कच्छ में सेवा कार्य में लग जाएंगे. इसुदान गढ़ी ने सभी AAP कार्यकर्ताओं से अपील की है कि राहत कार्यों में हर संभव मदद करें.
आज शाम तक चक्रवात कमजोर पड़ने के आसार
बता दें कि गुजरात में बिपरजॉय चक्रवात से बहुत नुकसकान हुआ है. चक्रवात की वजह से बड़े-बड़े स्ट्रक्चर्स को भारी नुकसान पहुंचा है. सुरक्षा के लिहाज से ऐहतियात के तौर पर घर से दूर सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट कर दिए गए हैं. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि चक्रवात बिपारजॉय के 16 जून सुबह तक कमजोर पड़ने की उम्मीद है. आईएमडी के अधिकारियों के मुताबिक बिपरजॉय चक्रवात सौराष्ट्र-कच्छ क्षेत्र में केंद्रित है. अब इसके उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ने की संभावना है. राजस्थान में भारी बारिश की उम्मीद है. कई दिनों से अरब सागर के ऊपर बना चक्रवाती तूफान गुजरात के तटीय इलाके में दस्तक दे चुका है. रेल सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं.
99 ट्रेनें रद्द
रेलवे ने कहा कि बिपरजॉय चक्रवात की वजह से गुजरात के प्रभावित क्षेत्रों से गुजरने वाली या समाप्त होने वाली लगभग 99 ट्रेनें रद्द या शॉर्ट टर्मिनेटेड रहेंगी. रेल अधिकारियों के अनुसार राहत और बचाव दल को अलर्ट पर रहने को कहा गया है. चक्रवात को देखते हुए हजारों लोगों को गुजरात के में सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया.
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस ने कहा ‘ना’ तो AAP ने दिखाए तेवर, सौरभ भारद्वाज क्यों बोले- कॉपी कैट कांग्रेस?