Delhi Latest News: दिल्ली के सागरपुर थाना इलाके में छत की रस्सी पर कपड़े सुखाने गई लड़की पैर फिसलने के कारण नीचे जा गिरी, जिससे उसकी मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने सम्बंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. हालांकि, पुलिस ने किसी भी तरह की संदेहास्पद स्थिति की संभावना से इनकार किया है. पुलिस फिर भी मामले की हर एंगल से छानबीन कर रही है.


पुलिस के मुताबिक बुधवार शाम 7 बजकर 12 मिनट पर पीसीआर कॉल से सागरपुर थाने की पुलिस को डाबड़ी एक्सटेंशन में एक 17 साल की लड़की सानिया के छत से नीचे गिरने की सूचना मिली थी, जिस पर एक्शन लेते हुए पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और लड़की को डीडीयू अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतका के परिजनों के अनुसार सानिया बालकनी में लगे रस्सियों पर कपड़े सुखाने गई थी. इस दौरान उसका पैर फिसल गया और वो नीचे गिर गई. 



मानसिक रोग से ग्रस्त थी मृतका


सानिया अपने माता-पिता और एक भाई अमन (15) और छोटी बहन जन्नत (4)  के साथ डाबड़ी एक्सटेंशन में रह रही थी, जबकि ये सभी मूलरूप से हरियाणा के सोनीपत के रहने वाले हैं. मृतका के परिजनों ने बताया कि सानिया मानसिक रोग से ग्रसित थी और उसका इलाज पानीपत के रज्जत मस्तिष्क और मनोरोग केंद्र में चल रहा था.


हर एंगल से जांच कर रही पुलिस


पुलिस ने क्राइम टीम को बुलाकर मौके पर जांच करवाई और सबूतों को इकट्ठा किया. पोस्टमार्टम के बाद लड़की का शव परिजनों के हवाले कर दिया गया. इस मामले में भारतीय न्याय संहिता के 194 के तहत प्रक्रिया की जा रही है. इस केस में अब तक पुलिस को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है. इसके बावजूद पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है.


ये भी पढ़ें: 'जब-जब कोई जेल में डालेगा तब-तब...', मनीष सिसोदिया ने AAP कार्यकर्ताओं को बताया कौन बचाएगा?