New Noida Project:  न्यू नोएडा और दादरी-नोएडा-गाजियाबाद इन्वेस्टमेंट रिजन (DNGIR) के लिए मास्टर प्लान 20 हजार एकड़ में बनकर तैयार होगा. इसमें करीब 80 गांव शामिल होंगे, जिसमें से 20 गांव नोएडा जबकि 60 गांव बुलंदशहर रिजन में होंगे. ये मास्टर प्लान अपनी आखिरी स्टेज पर है. 


चार फेज में होगा तैयार
इस मास्टर प्लान का ड्राफ्ट प्रोजेक्ट चार फेज में तैयार किया गया है, जो कि अगली बोर्ड मीटिंग में नोएडा अथॉरिटी के सामने रखा जाएगा. वहीं इसके बाद ये मंजूरी के लिए राज्य सरकार के लिए भेजा जाएगा. इसका काम बहुत तेजी से पूरा किया जा रहा है. 


मास्टर प्लान बोर्ड मीटिंग में होगा पेश
एक अधिकारी के मुताबिक नए नोएडा का मास्टर प्लान लगभग तैयार है. अगले दो हफ्तों में बोर्ड की अगली बैठक होने वाली है, जिसमें इस मास्टर प्लान को पेश किया जाएगा. पहले बोर्ड की ये मीटिंग 28 मार्च को होनी थी लेकिन 25 मार्च को योगी आदित्यनाथ सीएम पद की शपथ लेंगे. ऐसे में नई सरकार के गठन के बाद ही इस मीटिंग का होना तय माना जा रहा है. 


आसानी से मिलेगी जानकारी
अधिकारियों के मुताबिक इंडस्ट्रियल यूनिट्स को लुभाने के लिए जिले में स्पेशल इकोनॉमिक जोन बनाया जाएगा.उन्होंने बताया कि मास्टर प्लान को जियोग्राफिकल इन्फोर्मेशन सिस्टम के तहत तैयार किया जा रहा है, जिससे निवेशकों, स्थानीय लोगों और विदेश से आने वालों जोन और सभी सेक्टर की जानकारी आसानी से मिल जाए.   


ये भी पढ़ें


Noida Supertech Twin Tower: ट्विन टावर को गिराने के दौरान धूल के बादल बनने की आशंका, पॉल्यूशन बोर्ड ने उठाया ये कदम


Supertech Twin Towers को गिराने के समय आधे घंटे बंद रहेगा नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे, जानें- पूरा प्लान