Greater Noida News: ओवरलोडिंग के चलते ट्रांसफार्मर में लगी भीषण आग, दादरी कस्बे में कई मोहल्ले की बिजली गुल
भीषण गर्मी में बिजली जाने से लोगों की परेशानी और बढ़ गई. मौके से गुजर रहे लोगों ने ट्रांसफार्मर में आग लगने का वीडियो बना लिया. वीडियो में ट्रांसफार्मर विकराल रूप से जलता हुआ नजर आ रहा है.
![Greater Noida News: ओवरलोडिंग के चलते ट्रांसफार्मर में लगी भीषण आग, दादरी कस्बे में कई मोहल्ले की बिजली गुल Dadri Transformer fire due to overloading power failure of many localities ANN Greater Noida News: ओवरलोडिंग के चलते ट्रांसफार्मर में लगी भीषण आग, दादरी कस्बे में कई मोहल्ले की बिजली गुल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/07/0e17b5d13136ef0c90eda96784c6be971657187332_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Greater Noida News: भीषण गर्मी के कारण लगातार बढ़ रही बिजली की मांग और ओवरलोडिंग को जर्जर तार सहन नहीं कर पा रहे हैं. दादरी कस्बे में ओवरलोडिंग और जर्जर तारों के कारण बिजली के दो ट्रांसफार्मर में आग लग गई. हादसा ब्रह्मपुरी कॉलोनी गेट के पास देर शाम अचानक हुआ. आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया. इस बीच एक ट्रांसफार्मर के ब्लास्ट करने से कस्बे में अफरा-तफरी मच गई. ट्रांसफार्मर में आग लगने के बाद कई मोहल्लों की बिजली गुल हो गई.
भीषण गर्मी ने बढ़ाई बिजली की डिमांड
भीषण गर्मी में बिजली जाने से लोगों की परेशानी और बढ़ गई. मौके से गुजर रहे लोगों ने ट्रांसफार्मर में आग लगने का वीडियो बना लिया. वीडियो में ट्रांसफार्मर विकराल रूप से जलता हुआ नजर आ रहा है. एक ट्रांसफार्मर आग लगने के बाद जोर का धमाका करता है. ट्रांसफार्मर में ब्लास्ट होते ही आग का गोला नजर आने लगा. डर के मारे लोगों में भगदड़ मच गई. हादसे की तत्काल सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी गई.
ट्रांसफार्मर में लगी आग को बुझाया गया
मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. लोगों का कहना है कि बिजली विभाग लंबे समय से कस्बे में फैले जर्जर तारों को कहने के बावजूद नहीं बदल रहा है. ओवरलोडिंग की शिकायत करने के बावजूद जर्जर तारों को नहीं बदला गया. समय रहते बिजली के तारों को ठीक कर लिया जाता तो हो सकता था कि बिजली के दोनों ट्रांसफार्मर में आग नहीं लगती. बिजली सप्लाई हबंद होने से बच्चे, बुजुर्ग सभी भीषण गर्मी झेलने को मजबूर हैं.
Delhi Crime News: युवती ने शादी से किया इंकार तो युवक ने की उसकी हत्या की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)