Ammonia Increase in Yamuna Water: फरवरी से ही गर्मी से दिल्ली के लोग परेशान हैं. दूसरी तरफर् दिल्ली के यमुना जल स्तर में लगातार कमी ने राजधानी के लोगों की चिंता को बढ़ा दिया है. अब यमुना नदी में मंगलवार को कचरा आने के कारण पानी में अमोनिया की मात्रा में बढ़ोतरी ने दिल्ली जल बोर्ड के सामने नई मुसीबत खड़ी कर दी है. अमोनिया की मात्रा बढ़ा ने डीजेबी के दो संयंत्रों ने पानी समुचित मात्रा में आपूर्ति करने से अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं. 


दिल्ली जल बोर्ड के दो संयंत्रों के अचानक हाथ खड़े कर देने से इन संयंत्रों से जुड़े इलाकों में पेयजल संकट पैदा हो गया है. दो दिन पहले गंग नहर में दूषित पानी आने के कारण जल बोर्ड के दो अन्य संयंत्रों में पानी का उत्पादन प्रभावित हो गया था.


अमोनिया का स्तर बढ़ना चिंता का विषय


डीजेबी के मुताबिक यमुना नदी में अमोनिया 5.0 पीपीएम से अधिक के उच्चतम स्तर तक पहुंच गया है. नतीजा यह हुआ कि वजीराबाद व चंद्रावल जल शोधक संयंत्र पानी को पूरी तरह साफ नहीं कर पा रहे हैं. इस वजह से पानी के उत्पादन में 10.50 प्रतिशत की कटौती की गई है. डीजीबी की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक वजीराबाद और चंद्रावल प्लांट की क्षमता आम दिनों की तुलना में 10 से 50 प्रतिशत कम हो चुकी है. दिल्ली जल बोर्ड की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार यमुना के पानी में मंगलवार को अमोनिया का स्तर बढ़कर 5 पीपीएम तक पहुंच गया जो काफी चिंता का विषय है.


इन क्षेत्रों में कम प्रेशर से पहुंच रहा पानी


दिल्ली में यमुना नदी का अमोनिया स्तर 5 पीपीएम तक पहुंचने से दिल्ली के जिन क्षेत्रों में पानी आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित है उनमें दिल्ली के सिविल लाइंस,  कमला नगर,  शक्ति नगर, राजेंद्र नगर, पटेल नगर और बलजीत नगर, प्रेम नगर, इंद्रपुरी, कालकाजी, गोविंदपुरी, तुगलकाबाद, संगम विहार, अंबेडकर नगर, दिल्ली गेट, मॉडल टाउन, गुलाबी बाग, पंजाबी बाग, जहांगीरपुरी, मूलचंद, साउथ एक्सटेंशन, ग्रेटर कैलाश, नांगलोई, मुंडका, रणहौला, बक्करवाला, ज्वालापुरी, मोहन गार्डन, विकास नगर, उत्तम नगर, मटियाला, हस्तसाल सहित दर्जनों अन्य इलाकों के लोगों को पानी संकट का सामना करना पड़ सकता है. इसके अलावा, दिल्ली के अधिकांश ग्रामीण इलाकों में भी पानी की आपूर्ति होना मुश्किल है. इन इलाकों में पेयजल आपूर्ति आगाी दो दिनों तक प्रभावित रहने की आशंका है. 


यह भी पढ़ेंः MCD में मनोनीत पार्षद की नियुक्ति के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया नोटिस, एलजी कार्यालय से मांगा जवाब