Danish Ali On Kangana Ranaut: किसान आंदोलन को लेकर बीजेपी सांसद कंगना रनौत के बयान पर देशभर में सियासी पारा चढ़ गया है. विपक्षी दलों के नेता लगातार बीजेपी को कंगना रनौत वाले बयान को लेकर घेरने में जुटे हैं. इस बीच कांग्रेस नेता कुंवर दानिश अली ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि बीजेपी को कंगना रनौत के खिलाफ एक्शन लेते हुए पार्टी से बाहर निकाल देना चाहिए.


कांग्रेस नेता कुंवर दानिश अली कहते हैं, ''अगर बीजेपी उनके बयान से सहमत नहीं है, जिस तरह का आरोप कंगना रनौत ने इस देश के किसानों पर लगाया है तो बीजेपी को न सिर्फ माफी मांगनी चाहिए, बल्कि अगर बीजेपी नेतृत्व में थोड़ी भी शर्म बची है तो उन्हें पार्टी से निकाल देना चाहिए.''






कंगना रनौत और बीजेपी को शर्म आनी चाहिए- दानिश अली


कांग्रेस नेता ने आगे कहा, ''इस देश के किसानों को लेकर बयान देते हुए कंगना रनौत और बीजेपी को शर्म आनी चाहिए थी. भारतीय जनता पार्टी को देश के लोगों से माफी मांगनी पड़ेगी.'' बता दें कि बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने किसान आंदोलन को लेकर विवादास्पद बयान दिया था.


किसान आंदोलन को लेकर कंगना रनौत ने क्या कहा?


बीजेपी की सांसद कंगना रनौत ने किसानों को लेकर कहा था कि पंजाब में किसान आंदोलन के नाम पर उपद्रवी तत्व हिंसा फैला रहे थे. उन्होंने आगे कहा था कि तीन कृषि बिल को वापस ले लिया गया था, नहीं तो ये देश में कुछ भी कुछ बड़ा करने का प्लान बना रहे थे. उन्होंने ये भी कहा था, ''अगर बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व मजबूत नहीं रहता तो इस आंदोलन के दौरान पंजाब को भी बांग्लादेश बना दिया जाता''.


बीजेपी ने बयान पर जताई असहमति


वहीं, बीजेपी ने कंगना रनौत के इस बयान से खुद को अलग कर लिया है. किसान आंदोलन को लेकर पार्टी ने अपने सांसद के बयान पर असहमति जताई और चेतावनी देते हुए कहा कि भविष्य में वो इस तरह का कोई बयान न दें.


ये भी पढ़ें:


'जो AAP छोड़कर जाएगा वो...', पार्षदों के BJP में जाने पर संजय सिंह ने ये क्या कह दिया?