Dantewada IED Blast: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh में नक्सली हमले में 11 जवान शहीद हो गए हैं. इस पर दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने दुख जताया है. सीएम केजरीवाल ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले में हमारे जवान शहीद हो गए. नक्सलियों की यह कायराना हरकत बेहद परेशान करने वाली सूचना है. नक्सलवाद को कुचलने के लिए सभी सरकारों को तत्काल सख्त कदम उठाने की जरूरत है. शहीद जवानों को विनम्र श्रद्धांजलि! ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें.
दूसरी तरफ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से फोन पर बात कर इस घटना की जानकारी ली है और उन्होंने केंद्र सरकार की तरफ से राज्य को हर संभव मदद का देने का आश्वासन भी दिया है. गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ पुलिस पर किए गए इस कायरतापूर्ण हमले पर दुख जताते हुए ट्वीट कर कहा, दंतेवाड़ा में छत्तीसगढ़ पुलिस पर हुए कायरतापूर्ण हमले से क्षुब्ध हूं. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री से बात की है और राज्य सरकार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. शहीद जवानों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं.
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने क्या कहा?
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घटना को दुखद बताते हुए ट्वीट कर कहा, "दंतेवाड़ा के थाना अरनपुर क्षेत्र अंतर्गत माओवादी कैडर की उपस्थिति की सूचना पर नक्सल विरोधी अभियान के लिए पहुंचे डीआरजी बल पर आईईडी विस्फोट से हमारे 10 डीआरजी जवान और एक चालक के शहीद होने का समाचार बेहद दुखद है. हम सब प्रदेशवासी उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. उनके परिवारों के साथ दु:ख में हम सब साझेदार हैं. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें."
अरनपुर थाना क्षेत्र में हुआ हमला
बता दें कि दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र में पुलिस दल गश्ती पर निकला था, तभी उसकी माओवादियों से मुठभेड़ हो गई, इस दौरान माओवादियों ने आईईडी के जरिए पुलिस के वाहन को उड़ा दिया, इस मुठभेड़ में 11 जवान शहीद हो गए हैं. वहीं इस मुठभेड़ में नक्सली भी घायल हुए हैं.
ये भी पढ़ें- Delhi Liquor Policy Case: मनीष सिसोदिया की जमानत का CBI ने किया विरोध, HC में कहा- 'अगर बेल मिली तो....'