Dark Spots In Delhi: दिल्ली में स्ट्रीट क्राइम, खास तौर पर महिलाओं के साथ होने वाली वारदातों को बदमाश ज्यादातर डार्क स्पॉट्स का फायदा उठा कर अंजाम देते हैं. इससे जहां दिल्ली में स्ट्रीट क्राइम बढ़ रहा है और बदमाशों के हौसले बुलंद हो रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ महिलाओं में असुरक्षा की भावना बढ़ती जा रही है. सूरज ढलने के बाद लोग, खासकर महिलाएं उन रास्तों से जाने में डर का अनुभव करती हैं. लोगों में इसी डर की भावना और स्ट्रीट क्राइम या उससे जुड़ी एक्टिविटी की घटनाओं को खत्म करने के उद्देश्य से एमसीडी (MCD) ने अपने क्षेत्र को डार्क स्पॉट फ्री करने के अभियान की शुरुआत की है.
एमसीडी ने लोगों की शिकायतों और सुझावों के आधार पर इन डार्क स्पॉट को खत्म करने का निर्णय लिया है. इसके लिए निगम की तरफ से सार्वजनिक सूचना जारी की गई है. इस अभियान के तहत लोग, ऐसे स्थान, जहां पर स्ट्रीट लाइट ठीक न हो या फिर वहां पर स्ट्रीट लाइट ही न हो तो उसकी शिकायत और सुझाव फोन, वाट्सएप और ई-मेल के माध्यम से नगर निगम तक पहुंचा सकते हैं. इसके आधार पर नगर निगम उन डार्क स्पॉट्स को खत्म करने का काम करेगी.
लोगों की शिकायतों-सुझावों के आधार पर डार्क स्पॉट्स को खत्म करने के निर्देश
बता दें कि साल 2022 में दिल्ली पुलिस की एक बैठक में 900 से अधिक डार्क स्पॉट्स की जानकारी सामने आई थी. कई बार देखा गया है कि बदमाश डार्क स्पॉट का फायदा उठा कर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते हैं. इसे देखते हुए एमसीडी ने अपने अधीन कार्य करने वाली एजेंसी को लोगों से मिली शिकायतों और सुझावों को ध्यान में रखते हुए गंभीरता से इसे दुरुस्त करने का निर्देश दिया है.
टोल फ्री नंबर, वाट्सएप और ईमेल से कर सकते हैं शिकायत
एमसीडी अधिकारी ने बताया कि पूर्वकालिक निगमों ने अपने-अपने हिसाब से पारंपरिक लाइटों को एलईडी लाइटों में बदला था. ऐसे में इन लाइटों को ठीक रखने और जरूरी स्थानों पर लाइट लगाने का कार्य इन्ही एजेंसियों के पास है. लोगों की शिकायतों और सुझावों के आधार पर इन डार्क स्पॉट को खत्म करने का निर्देश कंपनियों को दिया गया. इसके लिए एक नागरिक अभियान चलाया गया है. नागरिक टोल फ्री नंबर से लेकर, मोबाइन नंबर, वाट्सएप और ई-मेल के माध्यम से अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.
दिल्ली में एमसीडी की 7 लाख स्ट्रीट लाइटें
दिल्ली की मेन रोड से लेकर गलियों तक में नगर निगम की तरफ से तकरीबन सात लाख एलईडी स्ट्रीट लाइट और हाईमास्ट और सेमी हाईमास्ट लाइटें लगाई गई हैं. इसमें पूर्वी दिल्ली में 1.10 लाख एलईडी स्ट्रीट लाइटें हैं, जबकि दक्षिणी दिल्ली में 3.56 लाख स्ट्रीट लाइटें हैं. इसी तरह से दो लाख के आसपास स्ट्रीट लाइटें उत्तरी दिल्ली में हैं. नगर निगम ने 12 में से फिलहाल छह जोन में यह अभियान चलाया है. बाकी छह जोन में अगले चरण में डार्क स्पॉट मुक्त अभियान को चलाया जाएगा.
इन नंबर और ईमेल के माध्यम से कर सकते हैं शिकायत
ईएसएलएल-सेंट्रल, साउथ, पश्चिमी और नजफगढ़ जोन - 1800-180-3580 - helpline@essl.co.in - 782799911
शाहदरा साउथ, शाहदरा नार्थ जोन-1800-419-6400 - edmcesmartcomplaints@gmail.com - 9930767253
ये भी पढ़ें- Noida News: बर्बादी की कगार पर नोएडा के 65 बिल्डर, नहीं चुकाए हजारों करोड़ कर्ज तो होगी ये कार्रवाई