Delhi New: लोकसभा चुनाव 2024 और दिल्ली अध्यादेश (Delhi Ordinance) को लेकर बेंगलुरु में विपक्ष दलों के बैठक में शामिल होने से ठीक पहले आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने केंद्र सरकार और बीजेपी (BJP) पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार (Modi Government) ने दिल्ली की दो करोड़ जनता के लिए काला अध्यादेश लागू करने का काम किया है. इसका सभी सियासी दलों ने विरोध करने का फैसला लिया है. अब तो देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस ने भी साफ कर दिया वो राज्यसभा में अध्यादेश कानून का विरोध करेगी. संजय सिंह ने कहा कि हमारे लि सबसे बड़ा मुद्दा काला अध्यादेश है. यह पांच सुप्रीम कोर्ट के जजों के फैसले, दिल्ली जनता और लोकतंत्र के खिलाफ है. 


जहां तक गठबंधन बात है तो अब बीजेपी वालों ने भी स्वीकार कर लिया है कि उन्हें भी गठबंधन की जरूरत है. अकेले मोदी के दम पर बीजेपी वाले चुनाव नहीं जीत सकते. इस बात का उन्हें अहसास हो गया है. तय है कि लोकसभा का चुनाव दो गठबंधन के बीच होगा. जनता को तय करना है कि दोनों में से कौन सा गठबंधन उनके लिए अच्छा विकल्प दे सकता है.



9 साल में केंद्र का रिजल्ट जीरो


संजय सिंह ने आगे कहा कि मोदी सरकार पिछले नौ साल के दौरान देश की जनता को महंगाई, बेरोजगारी, अशिक्षा, बदहाल स्वास्थ्य सेवा से लोगों को निजात नहीं दिला पाई. किसानों को अभी तक फसल के उचित दाम नहीं मिले. स्वामीनाथन आयोग के मुताबिक उनको फसल लागत का दोगुना मूल्य नहीं मिला. देश में नए रोजगार का सृजन नहीं किया गया. देश की सुरक्षा तंत्र को मजबूत करने के बदले उसे कमजोर किया गया. संघीय ढांचों पर केंद्र सरकार ने हमला बोलने का काम किया. पिछले नौ सालों में केंद्र का रिजल्ट जीरो है. अब विपक्षी गठबंधन राजनीति का नया मॉडल और विकल्प लेकर सामने आएगा. 


देश की जनता ​तय करेगी, बेहतर विकल्प कौन?


इससे आगे आपनेता संजय सिंह ने कहा कि Congress ने मोदी सरकार के 'काले अध्यादेश' के खिलाफ जाने का फैसला लिया है, जो एक स्वागतयोग्य कदम है. बीजेपी ने सोमवार को यूपी में एक पार्टी के साथ गठबंधन किया है, तो मोदी जी अकेले कहाँ हैं? वो भी गठबंधन कर रहे हैं. देश की जनता को देखना है कि उसे कौन सा गठबंधन नौकरियां दे सकता है, महंगाई से राहत दे सकता है.


पूरी तरह एक्सपोज हो चुकी है BJP


आप नेता ने मीडिया से बातचीत में आगे कहा कि जिन नेताओं पर 70,000 करोड़ रुपये के घोटाले के आरोप लगे, उन्हें डिप्टी सीएम और मंत्री बना दिया. घोटालेबाजों को 'Modi Washing Powder' में धोकर अपनी सरकार में शामिल कर लिया. कल दाऊद इब्राहिम भी मोदी वाशिंग पाउडर में धूल कर BJP में शामिल हो जाएगा.अब केवल इब्रहिम का बीजेपी में आना बाकी रह गया है. इसके अलावा सब मोदी वाशिंग पाउडर में धुलकर साफ हो गया है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि सत्ता धारी पार्टी की असलियत को लोग जान चुके हैं. केंद्र सरकार एक्सपोज हो चुकी है. 


यह भी पढ़ें: ED Raid: ED का विरोधी पार्टियों को तोड़ने और डराने के लिए हो रहा इस्तेमाल, अरविंद केजरीवाल का केंद्र पर आरोप