Delhi News: चंदर नगर के होटल में दो नाबालिग से रेप की घटना पर DCW का एक्शन, दिल्ली पुलिस को जारी किया नोटिस
होटल में कथित तौर पर दो अलग-अलग नाबालिग के साथ रेप के मामले में दिल्ली महिला आयोग ने पुलिस को नोटिस जारी करते हुए कार्रवाई की जानकारियां मांगी हैं. दोनों ही मामले एक ही होटल से सामने आए हैं.
![Delhi News: चंदर नगर के होटल में दो नाबालिग से रेप की घटना पर DCW का एक्शन, दिल्ली पुलिस को जारी किया नोटिस DCW Chief issues notice to Delhi Police regarding incidents of rape of two minors in Chander Nagar hotel ANN Delhi News: चंदर नगर के होटल में दो नाबालिग से रेप की घटना पर DCW का एक्शन, दिल्ली पुलिस को जारी किया नोटिस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/26/24fbd1387a044fcf7056a8a83f4bb9391693049499817756_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: दिल्ली महिला आयोग की चीफ स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने चंदर नगर के एक होटल गार्डन इन में कथित तौर पर दो अलग-अलग घटनाओं में नाबालिग के साथ रेप के मामले में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को नोटिस जारी किया है. दोनों ही रेप के मामले एक ही होटल से सामने आए हैं, जिनमें आरोप ही कि दो, 15 वर्षीय नाबालिग से कई बार बलात्कार किये गए. इन दोनों ही मामलों में जगतपुरी थाने में FIR दर्ज की गई है.
इन मामलों में DCW चीफ ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर की गई कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है. आयोग ने दिल्ली पुलिस से ये भी पूछा है कि होटल के मैनेजर/मालिक को गिरफ्तार किया गया है या नहीं? वहीं होटल के साथ एग्रीगेटर के जुड़ाव के विवरण की भी मांग की गयी है. इसके अलावा आयोग की तरफ से दिल्ली पुलिस से उन FIR के भी विवरण की मांग की है, जिनमें होटल में महिलाओं और नाबालिगों के साथ यौन उत्पीड़न किया गया है. साथ ही उन मामलों में दिल्ली पुलिस द्वारा उन होटलों के खिलाफ की गई कार्रवाई की जानकारी भी मांगी गई है.
मालीवाल ने होटलों में नाबालिगों द्वारा बुकिंग या रहने के संबंध में दिल्ली पुलिस द्वारा जारी किये गए किसी भी नियम या दिशानिर्देश के बारे में भी पूछा है. जिसमें उन्होंने होटलों/गेस्ट हाउस में महिलाओं और नाबालिग लड़कियों की सुरक्षा को लेकर दिल्ली पुलिस द्वारा उठाये गए कदमों के बारे में जानकारी मांगी है. मालीवाल ने कहा, “हमें एक होटल में नाबालिगों के साथ यौन उत्पीड़न के दो अलग-अलग मामले मिले हैं. यह महज संयोग नहीं हो सकता, होटल मालिक/प्रबंधक के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए." उन्होंने कहा कि पहले भी दिल्ली में होटलों में नाबालिगों के साथ यौन उत्पीड़न के मामले सामने आए हैं.
ये भी पढ़ें:- गृह मंत्रालय की दिल्ली पुलिस के साथ हुई सुरक्षा बैठक, 7 से 11 सितंबर तक पूरी तरह से बंद रहेंगे ये इलाके
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)