Coromandel Train Accident: ओडिशा के बालासोर में हुए हादसे पर अब तक 233 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 900 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. हादसे को लेकर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि ओडिशा में हुआ ट्रेन हादसा बेहद भयावह और दुखद है. प्रभु सभी दिवंगत आत्माओं को श्री चरणों में स्थान दें एवं सभी घायल जल्द स्वस्थ हो ऐसी कामना करती हूं.



केजरीवाल ने भी हादसे पर जताया दुख


दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ओडिशा के बालासोर में हुए हादसे पर दुख जताया है उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'ओडिशा में हुआ ये दर्दनाक रेल हादसा बेहद दुर्भाग्यपूर्ण एवं व्यथित कर देने वाला है. इस दुखद हादसे में जिन्होंने अपनों को खो दिया उन सभी परिवारों के प्रति में मेरी संवेदनाएं हैं. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने चरणों में स्थान दें एवं उनके परिवारों को इस मुश्किल घड़ी में हिम्मत और साहस दें. केजरीवाल के अलावा अन्य कई नेताओं ने भी हादसे पर दुख जताया है.'


सांसद संजय सिंह ने भी जताया शोक


आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने ओडिशा हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि अत्यंत दुःखद दुर्घटना मारे गये लोगों की पुण्य आत्मा को प्रभु शांति प्रदान करे व उनके परिजनों को ये अपार कष्ट सहन करने की शक्ति दे. वहीं आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा ने भी हादसे पर दुख जताते हुए ट्वीट कर लिखा कि बालासोर में हुए भीषण ट्रेन हादसे की खबर से गहरा दुख हुआ, जिसमें सैकड़ों लोगों की जान चली गई. जिन्होंने अपनों को खोया उनके प्रति संवेदना. घायल जल्दी स्वस्थ हों. दुख की इस घड़ी में हम शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़े हैं.  


यह भी पढ़ें: Delhi: 'ट्रांसफर-पोस्टिंग' पर AAP ने केंद्र के खिलाफ खोला मोर्चा, 11 जून को रामलीला मैदान में महारैली, गोपाल राय ने की बैठक