Delhi News: दिल्ली यूनिवर्सिटी साउथ कैंपस के आर्यभट्ट कॉलेज के गेट पर छात्र निखिल चौहान की हत्या मामले में दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने केंद्र सरकार और दिल्ली पुलिस पर हमला बोला है. स्वाति मालीवाल ने कहा कि दिल्ली में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. दिल्ली में महिला सुरक्षित नहीं ही हैं. इसके अलावा, अब आम लोग भी खुद को असुरक्षित महसूस करने लगे हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह से ये पूरी घटना हुई है, उसे लेकर दिल्ली पुलिस की जिम्मेदारी तय किए जाने और पुलिस के संसाधन बढाने कि जरूरत है. उनका कहना है कि दिल्ली में आये दिन आपरधिक घटनाएं हो रही हैं. बावजूद इसके केंद्र सरकार और दिल्ली पुलिस आप सरकार के साथ मिल कर काम नहीं कर रहे हैं, जो कि काफी शर्मनाक है.


बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली के छात्र की दिनदहाड़े चाकू से गोद कर हत्या करने का ससनसनीखेज मामला सामने आया है. इस मामले में आरोपियों ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के साउथ कैम्पस स्थित आर्यभट्ट कॉलेज के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग के छात्र निखिल चौहान की 18 जून को उस वक्त हत्या कर दी जब वो कॉलेज से क्लास कर बाहर निकला था. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान, बिंदापुर के रहने वाले राहुल और चाणक्य प्लेस के हारून के तौर पर हुई है. दोनों आरोपियों की उम्र 19 वर्ष है. आरोपियों ने पहले तो निखिल से झगड़ा किया और फिर उसके सीने पर चाकू से हमला कर दिया. निखिल को घायल अवस्था मे हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.


निखिल का आरोपियों से हुआ था झगड़ा


बताया जा रहा है कि सप्ताह भर पहले आर्यभट्ट कॉलेज में स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग के एक छात्र ने निखिल की महिला दोस्त के साथ बदसलूकी की थी. जिसे लेकर निखिल से उसका झगड़ा हुआ था, जिसका बदला लेने के लिए आरोपी अपने साथियों के साथ मिलकर रविवार को दोपहर करीब 12 बजकर 30 मिनट पर कॉलेज गेट के बाहर निखिल के निकलने का इंतजार करने लगा. जैसे ही निखिल कॉलेज के गेट से बाहर निकला तो आरोपी ने पहले उसके साथ झगड़ा शुरू किया और उसके सीने में चाकू घोंप दिया.


सीने पर चाकू लगने से हुई मौत


सीने पर चाकू लगने से निखिल की हालत बिगड़ गई. गंभीर रूप से घायल अवस्था मे उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने निखिल को मृत घोषित कर दिया. इस पूरी घटना के बाद पुलिस को मामले की सूचना दी गई. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घटना के संबंध में हत्या का मामला दर्ज कर लिया.


2 आरोपी गिरफ्तार


डीसीपी साउथ वेस्ट मनोज सी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि हॉस्पिटल से एमएलसी के माध्यम से पुलिस को इसकी सूचना मिली थी. इस मामले में पुलिस ने छानबीन के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. जबकि इसके साथियों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उन्हें भी पकड़ लिया गया है.


यह भी पढ़ें:  Kapil Mishra News: 'सोशल मीडिया पर लड़ने वाला हर युवा योद्धा,' देश के खिलाफ जारी साजिशों पर कपिल मिश्रा का दावा