Delhi woman Dragged by Car: दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके से बीती रात एक लड़की की पिटाई करने और जबरन कार में डालने की घटना सामने आने के बाद से एक बार फिर देश की राजधानी में महिला सुरक्षा को लेकर बहस तेज हो गई है. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दिल्ली पुलिस ने बीती रात से ही आरोपियों के पीछे पड़ी है. अब इस मामले को गंभीरता से लेते हुए डीसीडब्लू अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है.


 दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने अपने ​ट्वीट में कहा है कि राजधानी #Delhi में एक बार फिर से महिलाओं के खिलाफ हुई एक वारदात ने सनसनी फैला दी है. #Mangolpuri फ्लाईओवर के पास एक व्यक्ति द्वारा महिला की पिटाई कर उसे जबरन कार में बैठाने की घटना हुई कैमरा में कैद होना एक दुखद घटना है.DCW Delhi की अध्यक्ष @SwatiJaiHind ने संज्ञान लेते हुए #DelhiPolice को नोटिस जारी किया है और कहा है कि महिला आयोग आरोपियों के खिलाफ पर सख्त कार्रवाई करेगा.


खतरे में महिला सुरक्षा


बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में तथाकथित अंजलि हत्याकांड जैसा मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला दिल्ली के मंगोलपुरी से जुड़ा है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दो व्यक्ति को एक लड़की को पीटते और उसे कार में जबरन घसीटते हुए देखा जा सकता है. दिल्ली पुलिस की जांच में इस बात का अभी तक पता चला है कि कार गुरुग्राम के रतन विहार की है. दिल्ली पुलिस कार चालक और घटना के बारे में अधिक जानकारी हासिल करने में जुटी है, लेकिन आरोपी पुलिस की पहुंच से अभी दूर हैं. इस मामले को लेकर दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि शुरुआती जांच में पता चला कि कार गुरुग्राम के रतन विहार पते पर रजिस्टर्ड है. इस पते पर पुलिस की एक टीम भेजी गई है. इस मामले में जांच टीम चालक और घटना के बारे में और जानकारी जुटाने में जुटी है. इस घटना के बाद से साफ हो गया है कि दिल्ली में महिला सुरक्षा एक बार फिर खतरे में हैं. 


यह भी पढ़ें: Delhi को लेक सिटी बनाने की तैयारी, Dwarka में बनकर तैयार हुई नई झील, भूजल स्तर को लेकर मिले चौंकाने वाले संकेत