Delhi Wrestlers Protest News: देश की राजधानी दिल्ली के जंतर मंतर पर पहलवानों का बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brijbhushan Sharan Singh) के खिलफ धरना प्रदर्शन (Wrestlers Protest) आज भी जारी है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला भी दर्ज कर लिया है, लेकिन अब देश को दुनियाभर में गौरवान्वित करने वाले कुश्ती पहलवान उनकी गिरफ्तारी की मांगपर अड़े हैं. इस बीच दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल (Swati maliwal) ने ट्विटकर केंद्र और दिल्ली पुलिस पर तंज कसते हुए लिखा है कि पहलवानों की इतनी मेहनत के बाद FIR दर्ज हुई, अब गिरफ्तारी में इतनी देर क्यों? उन्होंने कहा है कि दिल्ली पुलिस बीजेपी सांसद को गिरफ्तार भी करे.


अब इस मामले में यह है कि बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने वाले पहलवानों को दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा भी मुहैया करा दी है. सुप्रीम कोर्ट में इस विषय पर जब सवाल किया गया था तो दिल्ली पुलिस की तरफ से ये आश्वस्त किया गया था कि शिकायकर्ताओं को सुरक्षा उपलब्ध कराई जाएगी.



पीड़ित पहलवानों का बयान भी दर्ज करेगी पुलिस


दिल्ली पुलिस ने इस बात के संकेत भी दिए हैं कि पीड़ित पहलवानों के बयान भी दर्ज किए जाएंगे.वहीं बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर सात महिला पहलवानों और एक नाबालिग लड़की ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है.  पुलिस अब इन सात शिकायतकर्ताओं के बयान दर्ज करेगी.  सूत्रों के मुताबिक प्राथमिकी में दर्ज घटनाएं कथित तौर पर 2012 और 2022 के बीच विदेशों सहित विभिन्न स्थानों पर हुईं थीं. 


बीजेपी सांसद के खिलाफ 2 FIR


वहीं इंडियन वीमन प्रेस कोर (आईडब्ल्यूपीसी) ने शनिवार को सरकार से यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जांच की मांग कर रही प्रदर्शनकारी महिला पहलवानों द्वारा उठाए गए मुद्दों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आग्रह किया. 
आईडब्ल्यूपीसी ने एक बयान में कहा कि वह महिला पहलवानों के साथ एकजुटता से खड़ी है. इसने महिला खिलाड़ियों के किसी भी प्रकार के उत्पीड़न और यौन शोषण की भी निंदा की है.  बता दें कि महिला पहलवानों द्वारा भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों के संबंध में दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को दो प्राथमिकी दर्ज की थी.  दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को बताया था कि महिला पहलवानों की शिकायत पर कनॉट प्लेस थाने में दो प्राथमिकी दर्ज की गई हैं. दिल्ली पुलिस ने अधिकारियों के मुताबिक पहली प्राथमिकी एक नाबालिग द्वारा लगाए गए आरोपों से संबंधित है. इसके तहत तहत यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम समेत भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.  बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न और डराने-धमकाने का आरोप लगाने वाले पहलवानों ने 23 अप्रैल से एक बार फिर अपना आंदोलन शुरू किया.  इससे पहले, उन्होंने जनवरी में धरना दिया था.  


यह भी पढ़ें:  Delhi Metro: सरोजिनी नगर सबसे ज्यादा व्यस्त मेट्रो स्टेशन, आसानी से इन-आउट के लिए अब यात्री उठा सकते हैं इन सुविधाओं का लाभ