Delhi Murder: नाबालिग हिंदू लड़की की हत्या से सहमीं स्वाति मालीवाल, बोलीं- 'महिलाओं के लिए असुरक्षित हुई दिल्ली'
Delhi Murer Case: स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस को जारी नोटिस में लिखा है अब भी कुछ नहीं किया गया तो दरिंदगी की सारी हदें पार होती रहेंगी.
Delhi News: दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके में एक 16 साल की लड़की की बेरहमी से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आने के बाद दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि एक नाबालिग लड़की को 40 से 50 बार चाकू मारा गया. फिर पत्थर से उस पर कई बार वार किया गया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई.
स्वाति मालीवाल ने बैक टू बैक ट्वीट में लिखा है कि यह एक लड़की की बेरहमी से हत्या की ये घटना सीसीटीवी में कैद हो गया है. कई लोगों ने इसे देखा लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया. उन्होंने दावा किया है कि दिल्ली महिलाओं और लड़कियों के लिए बेहद असुरक्षित हो गई है. उन्होंने केंद्र सरकार से दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय, दिल्ली के एलजी, डीसीडब्ल्यू प्रमुख और दिल्ली सीएम के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाने की मांग की है.
दिल्ली में दरिंदों के हौसले बुलंद
डीसीडब्लू चीफ स्वाति मालीवाल ने अपने ट्वीट में आगे लिखा है कि एक नाबालिग मासूम गुड़िया को चाकू गोद-गोदकर मारा गया और उसके बाद पत्थर से उसे कुचल दिया गया. दिल्ली में दरिंदों के हौसले बुलंद हैं. उन्होंने आयोग की ओर से दिल्ली पुलिस को जारी नोटिस में कहा कि सारी हदें पार हो गई हैं. मैंने अपने इतने सालों के करियर में इससे ज्यादा भयानक मंजर नहीं देखा.
अब भी कुछ नहीं किया गया तो...
स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस से पूछा है कि क्या कसूर था 16 साल की गुड़िया का, जो उसे इस तरह सड़क पर बेरहमी से मार दिया गया? दिल्ली में किसी को पुलिस और कानून का डर नहीं है. यदि आज कुछ नहीं किया गया तो दरिंदगी की सारी हदें पार होती रहेंगी.
हत्यारोपी की 20 साल का
वहीं, आउटर नॉर्थ दिल्ली के एडिशनल डीसीपी राजा बांठिया ने इस घटना को लेकर कहा कि नाबालिग लड़की की हत्यारोपी साहिल की उम्र 20 साल है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 6 टीमें गठित की गई हैं. हमारी जांच चल रही है. उसके माता-पिता इस मामले में सहयोग कर रहे हैं. आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: Delhi Murder Case: 'गली-गली केरला स्टोरी', दिल्ली में नाबालिग हिंदू लड़की की हत्या पर भड़के BJP नेता कपिल मिश्रा