Delhi: DCW अध्यक्ष की सोशल मीडिया पर क्यों हो रही खिंचाई? स्वाति मालीवाल के पुराने ट्वीट हो रहे वायरल
Swati Maliwal News: दिल्ली महिला आयोग (DCW) अध्यक्ष स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल हो रही हैं. यूजर का गुस्सा पिता पर सनसनीखेज आरोप लगाने के बाद मालीवाल के खिलाफ फूटा है.
Delhi News: दिल्ली महिला आयोग (DCW) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) का सनसनीखेज आरोप चर्चा का विषय बना हुआ है. डीसीडब्ल्यू अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पुरस्कार समारोह के बाद पत्रकारों से बातचीत में मालीवाल ने अपने पिता यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि 4 साल की उम्र में पिता ने बुरी तरह मारा.
पिता कई बार चोटी पकड़कर दीवार पर भी सिर दे मारते थे. पिता के आने पर डर से बेड के नीचे छुप जाया करती थी. बयान सामने आने के बाद स्वाति मालीवाल सोशल मीडिया पर सवालों के घेरे में आ गई हैं. यूजर 2016 का एक ट्वीट पोस्ट कर भ्रष्टाचार की कार्रवाई से बचने के लिए पिता को अपमानित करने का आरोप लगा रहे हैं.
भ्रष्टाचार की जांच होते ही मालीवाल की नौटंकी शुरू
सोशल मीडिया पर स्वाति मालीवाल का मुद्दा ट्रेंड कर रहा है. यूजर पिता के खिलाफ आरोप पर स्वाति मालीवाल की जमकर खिंचाई कर रहे हैं. दीपक नामक यूजर ने तंज कसते हुए ट्वीट किया कि "भ्रष्टाचार की जांच शुरू होते ही नौटंकी शुरू, भारत में बेटियों की तरफ से हजारों लाखों मुकदमें निर्दोष पुरुषों पर दर्ज कराए जाते हैं. फिर 3 साल 5 साल 7 साल जेल में रहने के बाद आरोपी निर्दोष साबित होते हैं."
सोशल मीडिया पर यूजर पोस्ट कर रहे पुराना पोस्ट
स्वाति मालीवाल ने 2016 के ट्वीट में लिखा था, 'मैं फौजी की बेटी हूं. फौज में पली बढ़ी हूं. देश के लिए काम करना देश पर कुर्बान होना सीखा है. दुनिया की कोई भी ताकत मुझे डरा नहीं सकती. पोस्ट को भी रीट्वीट करते हुए निरंजन दुबे ओछी राजनीत बताते हैं. उन्होंने कहा कि गर्व करने योग्य पिता को एक झटके में बदनाम कर दिए. पुराने और नए पोस्ट को देखकर लगता है कि आप झूठ बोल रही हैं.
Delhi Water Quality: दिल्ली में पानी की क्वालिटी पर एलजी ने उठाए सवाल, AAP ने किया पलटवार