Swati Maliwal News: बीजेपी विधायक की मदद के लिए आगे आईं स्वाति मालीवाल, जेपी नड्डा को लिखा पत्र
स्वाति मालीवाल बीजेपी के विधायक वुंगजागिन वाल्टे से मिलने पहुंची. वाल्टे की स्थिति को देखकर उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष नड्डा को पत्र लिखकर उनकी वित्तीय सहायता करने का अनुरोध किया है.
Delhi News: राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच सियासी खींचतान लगातार चलती रहती है, जिसमें दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल भी अक्सर बीजेपी और केंद्र सरकार पर हमलावर रुख अपनाए रखती है. लेकिन इन सब से विपरीत कल दिल्ली की राजनीति से हट कर देखने को मिला, जब DCW चीफ मालीवाल, मणिपुर से बीजेपी के विधायक वुंगजागिन वाल्टे से मिलने उनके किराए के आवास पर पहुंची. जहां उन्होंने वाल्टे की कुशलक्षेम की जानकारी ली और उनसे बातें की. इस दौरान, आयोग की सदस्य किरण नेगी और वंदना सिंह भी उनके साथ मौजूद रहीं. उनसे मुलाकात के बाद मालीवाल ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिख कर वाल्टे की मदद की गुजारिश की है.
बीजेपी विधायक वाल्टे पर हुआ था हमला
वाल्टे पर मणिपुर में हिंसा के दौरान उस वक़्त बेरहमी से हमला कर किया गया था जब वे अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों के लिए राहत की उम्मीद में मणिपुर के मुख्यमंत्री से मुलाकात कर लौट रहे थे. उसी वक्त भीड़ ने उनकी कार को घेर लिया और उनको बाहर खींच लिया और उनको काफी टार्चर किया था. इस दौरान उन्हें करंट भी लगाया गया. जबकि उसके ड्राइवर की भी भीड़ ने बेरहमी से पिटाई की थी. जिस कारण बाद में ड्राइवर की मौत हो गई. जबकि वाल्टे को दिल्ली लाया गया और वह कई हफ्तों तक वेंटिलेटर पर रहे. हालांकि, अब वे ठीक हो रहे हैं और हाल ही में उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली है.
किराए के घर मे रह रहे विधायक
फिलहाल वे दिल्ली में ही किराए के मकान में रह रहे हैं. हिंसा ने विधायक के जीवन पर गहरा प्रभाव डाला है, जिससे वह बिस्तर पर ही रहते हैं और एक तरफ से लकवाग्रस्त हो गए हैं. उनके इलाज के दौरान उनके परिवार का खर्च एक करोड़ से भी अधिक हो गया है और उनके ठीक होने की अवधि लंबी होने के कारण यह खर्च अभी भी बढ़ रहा है.
परिवार ने कहा- नहीं मिलने आए बीजेपी के नेता
मणिपुर से बीजेपी विधायक वाल्टे और उनके परिवार का काफी बुरा हाल है. वे फिलहाल बेड से उठ भी नहीं पाते हैं. वाल्टे की इस बुरी हालात को देखते हुए मालीवाल ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिख कर उनसे विधायक की मदद की गुजारिश की है. उनका परिवार इस समय मुश्किल परिस्थितियों का सामना कर रहा है. विधायक के परिवार के अनुसार हिंसक हमले के बाद लगभग तीन महीने तक विधायक की हालत गंभीर होने के बावजूद, बीजेपी के किसी भी वरिष्ठ नेता ने आज तक उनसे मुलाकात नहीं की है और परिवार को उनकी जरूरत के सबसे बुरे समय में कोई वित्तीय सहायता प्रदान नहीं की गई है.
पार्टी फंड से वित्तीय सहायता देने का अनुरोध
मालीवाल ने नड्डा को लिखे पत्र में बीजेपी विधायक के परिवार के लिए मदद मांगी है. उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष से जल्द से जल्द विधायक वाल्टे से मिलने का अनुरोध किया है, साथ ही उन्होंने उनसे विधायक को उनके चल रहे चिकित्सा उपचार के लिए पार्टी के फंड से वित्तीय सहायता देने का भी अनुरोध किया है. मालीवाल ने कहा, “यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि वाल्टे और उनका परिवार ऐसी दयनीय परिस्थितियों में हैं. वाल्टे को आज भी असहनीय दर्द सहना पड़ता है, फिर भी वह मणिपुर वापस जाकर अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों की सेवा करने का सपना देखते हैं. यहां तक कि जिस दिन उग्र भीड़ ने हमला किया, उस दिन भी वह अपने लोगों के लिए सहायता मांगने के लिए ही मुख्यमंत्री से मिलने गए थे. उन्होंने कहा कि वह आसानी से अपने घर में बंद रह सकते थे, लेकिन उन्होंने खतरनाक स्थिति का डटकर मुकाबला करने का विकल्प चुना, उनके विचार दृढ़ता से अपने मतदाताओं की भलाई पर केंद्रित थे. मालीवाल ने आगे लिखा- मैं बीजेपी अध्यक्ष जे.पी.नड्डा जी से विधायक से मिलने और उनके परिवार को हर संभव सहायता प्रदान करने का आग्रह करती हूं.
यह भी पढ़ें: Delhi Traffic News: धौला कुआं से मानेसर तक नहीं लगेगा जाम, गडकरी का मास्टर प्लान करेगा काम