(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi: स्वाति मालीवाल ने DCW में लोगों की सैलरी को लेकर उठाए सवाल तो मेंबर्स ने घेरा, 'आप भूल गईं कि...'
Delhi News: दिल्ली महिला आयोग के दो सदस्यों ने स्वाति मालीवाल की चिट्ठी पर उन्हें पलटवार करते हुए सवाल उठाए हैं. डीसीडब्ल्यू सदस्य किरन नेगी और फिरदौस खान ने चिट्ठी लिखी है.
Delhi Women Commission: आम आदमी पार्टी (AAP) की सांसद स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने आरोप लगाया है कि जब से उन्होंने दिल्ली महिला आयोग (DCW) की अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया है, तब से मंत्रियों और अधिकारियों ने आयोग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और किसी को छह महीने से सैलरी नहीं दी गई है. स्वाति मालीवाल के आरोपों पर अब महिला आयोग की सदस्य फिरदौस खान और किरन नेगी ने उन्हें चिट्ठी लिखकर पलटवार किया है. दरअसल, स्वाति ने सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के नाम चिट्ठी लिखकर जवाब मांगा था.
डीसीडब्ल्यू सदस्य किरन नेगी और फिरदौस खान ने कहा कि स्वाति दुर्भावनापूर्ण तरीके से काल्पनिक दावा कर रही हैं. किरन नेगी ने स्वाति मालीवाल के नाम अपनी चिट्ठी में लिखा कि आपके कल के वीडियो और चिट्ठी को देखकर दुख हुआ, जिसमें आपने दिल्ली की निर्वाचित सरकार पर आरोप लगाए कि वह महिला आयोग के लिए फंड जारी नहीं कर रही है.
किरन नेगी ने लिखा, ''मैं यह देखकर हैरान हूं कि जो 9 साल तक जिस आयोग की चीफ रही हैं और जो देश के सर्वोच्च सदन की सदस्य हैं, उन्होंने दुर्भावनापूर्ण तरीके से काल्पनिक दावे किए हैं. आपने जो मुद्दे उठाए हैं, उसकी तथ्यात्मक स्थिति से आप वाकिफ हैं. आपने ऐसा क्यों किया, यह आपको अच्छे से पता है. आज महिला आयोग जो चुनौती झेल रहा है, उसके आरोप आपने मुख्मंत्री और सरकार पर थोप दिए.''
दो साल में बढ़ा DCW का बजट- किरन नेगी
इसके साथ ही किरन नेगी ने कहा कि 2015 से डीसीडब्ल्यू ने जो काम किया है जैसे कि 181 वुमन हेल्पलाइन नंबर, रेप क्राइसिस सेल, मोबाइल हेल्पलाइन, महिला पंचायत और अन्य, के बारे में आपने अच्छे से चिट्ठी जानकारी दी है लेकिन दुर्भाग्यवश आप यह लिखना भूल गई हैं कि दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा सीएम और डिप्टी सीएम का दृष्टिकोण था, जिस वजह से डीसीडब्ल्यू का बजट पांच से 15 करोड़ केवल दो साल में कर दिया गया. यह सीएम ही हैं, जिन्होंने मार्च 2016 में मोबाइल हेल्पलाइन कार की संख्या पांच से 22 कर दी. सीएम ने मोहल्ला सुरक्षा दल लॉन्च किया था.
स्वाति मालीवाल के आरोप
स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया था कि महिला आयोग का बजट कम कर दिया गया है और 181 हेल्पलाइन भी वापस ले ली गई है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया था कि कर्मचारियों को छह महीने से सैलरी नहीं दी गई है.
ये भी पढ़ें- Hathras Stampede: हाथरस की घटना पर संजय सिंह की प्रतिक्रिया, बोले- 'इस तरह के बाबा...'