Delhi News: दिल्ली महिला आयोग (DCW) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने सोशल मीडिया पर एक सनसनीखेज जानकारी शेयर की है और ये गंभीर मामला मालूम पड़ता है. दरअसल, उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि (Justdial) जस्टडायल को कॉल करके मसाज के लिए फेक इंक्वाइरी की, इसपर उधर से कई मैसेज आए जिसमें 150 से अधिक लड़कियों के ‘रेट’ बताए गए.


फोन पर 50 मैसेज में लड़कियों के रेट बताए गए- स्वाति मालीवाल


स्वाति मालीवाल ने कहा कि इसको लेकर वो जस्ट डायल और दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को समन जारी कर रही है. इसमें जस्ट डायल का क्यो रोल है, इसको लेकर भी उन्होंने सवाल किया. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, “हमने Justdial पर कॉल कर स्पा मसाज के लिए फेक इंक्वाइरी की तो हमारे फोन पर 50 ऐसे मेसेज आ गए जिसमें 150 से ज़्यादा लड़कियों के ‘रेट’ बताए गए. जस्ट डायल और दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच को को समन जारी कर रही हूं, इस धंधे को बढ़ावा देने में Just Dial का क्या रोल है?"






कुल मिलाकर ये अपने आप में बहुत सनसनीखेज मामला मालूम पड़ रहा है. इसके पीछे जस्ट डायल का क्या रोल है और दिल्ली में इस तरह के गैर कानूनी काम कहां चल रहे हैं ये तो जांच के बाद ही साफ हो पाएगा. अब देखना होगा कि दिल्ली पुलिस इस पर क्या कार्रवाई करती है. साथ ही जस्ट डायल इस पूरी घटना पर अपना क्या पक्ष रखता है.


Delhi News: दिल्ली में 11 नवंबर से शुरू होगा ‘एंटी ओपेन बर्निंग कैंपेन’, जानें इसके बारे में


Gurugram News: मुस्लिम समुदाय की मांग, नमाज वाली जगह पर ‘भड़काऊ’ भाषण देने वालों के खिलाफ कार्रवाई हो