DCW अध्यक्ष स्वाति मालीवाल बोलीं- 'आरोपी ने 17 जनवरी को एक और महिला के साथ...'
स्वाति मालीवाल ने छेड़छाड़ के आरोपी को गिरफ्तार कराने के बाद ट्वीट कर कहा है कि डरें नहीं, आवाज उठाएं. उन्होंने एक महिला का वीडियो साझा किया जिसने कहा कि उस आरोपी ने उसके साथ भी छेड़छाड़ की थी.
![DCW अध्यक्ष स्वाति मालीवाल बोलीं- 'आरोपी ने 17 जनवरी को एक और महिला के साथ...' DCW President Swati Maliwal tweeted accused had molested another woman on January 17 DCW अध्यक्ष स्वाति मालीवाल बोलीं- 'आरोपी ने 17 जनवरी को एक और महिला के साथ...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/20/f6e1ee420dbd8f3c42f1595399395f5b1674228399342648_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि राष्ट्रीय राजधानी स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के बाहर आरोपी व्यक्ति ने एक अन्य महिला को निशाना था. मालीवाल ने आरोप लगाया कि रात में पड़ताल के दौरान नशे में धुत 47 वर्षीय एक व्यक्ति ने एम्स के बाहर अपनी कार से 10-15 मीटर तक उन्हें घसीटा. उन्होंने कहा कि उनका हाथ वाहन की खिड़की में फंसा था. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
डरें नहीं, आवाज उठाएं- स्वाति मालिवाल
स्वाति मालीवाल ने ट्वीट में कहा, ‘‘जिस आदमी ने मुझे छेड़ा, उसने और महिलाओं को भी शिकार बनाया है. एक महिला ने 181 हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर बताया कि किस इस आदमी ने 17 जनवरी को लोधी रोड पर कई बार उसके आगे गाड़ी रोकी और गाड़ी में बैठने को कहा, अच्छा हुआ मैंने उसको पकड़वाया. सबसे अपील है- डरें नहीं, आवाज़ उठाएं.’’
महिला की आपबीती का साझा किया वीडियो
मालीवाल ने महिला का एक वीडियो भी साझा किया, जिसमें उसने उस व्यक्ति द्वारा छेड़छाड़ किए जाने की आपबीती सुनाई. महिला ने वीडियो में कहा, ‘‘आज के समाचार पत्र में मैंने देखा कि दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष के साथ छेड़छाड़ की गई और अपराधी की एक तस्वीर भी दी गयी थी. मैं आपको बताना चाहूंगी कि इसी व्यक्ति ने मंगलवार को शाम सात से 7.30 बजे लोधी कॉलोनी में मेरे साथ भी ऐसा ही किया था. उसने मुझसे वही बात कही - 'क्या आपको लिफ्ट चाहिए ?' और मेरे पास आने के लिए वह यू-टर्न लेता रहा.’’
वीडियो में उस महिला ने बताया कि जब उस व्यक्ति ने पहली बार पूछा तो मैंने उसे नजरअंदाज कर दिया... लेकिन उसके बाद जब वह बार-बार लौटकर आता रहा तो मैंने उसे ठीक से देखा और सोचा कि जितनी जल्दी हो सके वहां से निकल जाऊं, लेकिन चूंकि आसपास कोई बस नहीं थी, इसलिए मुझे कुछ परेशानी का सामना करना पड़ा था.
पुलिस ने कहा कि फुटेज में देखा गया है कि मालीवाल को कथित तौर पर नशे में धुत व्यक्ति तंग कर रहा है और वाहन की खिड़की में मालीवाल का हाथ फंसा था और उन्हें 10-15 मीटर तक घसीटा गया.
ये भी पढ़े : Delhi News: स्वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी पर भड़के CM केजरीवाल, LG पर निशाना साधते हुए कही ये बात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)