DCW Helps Acid Attack Survivor: दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) ने बुधवार (30 अगस्त) को कहा कि उसने राष्ट्रीय राजधानी के एक प्रमुख विश्वविद्यालय में तेजाब हमले की एक पीड़िता का प्रवेश सुनिश्चित करने के लिए दखल दिया क्योंकि संस्थान ने प्रक्रियात्मक चूक का हवाला देते हुए इसे रद्द कर दिया था. डीसीडब्ल्यू ने कहा कि वह लड़की के परिवार के संपर्क में था.


आयोग को हाल ही में विश्वविद्यालय में प्रवेश के संबंध में लड़की से एक शिकायत मिली. उसने कहा कि उसे विश्वविद्यालय से संबद्ध एक कॉलेज में एक प्रतिष्ठित पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए चुना गया था. उसने बताया कि उसका प्रवेश हालांकि रद्द कर दिया गया क्योंकि वह समय पर अपना ईडब्ल्यूएस (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं कर सकी.



केवल विश्वविद्यालय ही लड़की की मदद कर सकता है
लड़की ने डीसीडब्ल्यू को सूचित किया कि जब तक उसे प्रमाण पत्र मिला, कॉलेज ने प्रक्रियात्मक चूक का हवाला देते हुए उसे प्रवेश देने से इनकार कर दिया था क्योंकि वह समय पर दस्तावेज़ जमा नहीं कर पाई थी. आयोग ने कहा कि इसलिए, आयोग ने कॉलेज को नोटिस जारी कर मांग की कि लड़की को तत्काल वहां दाखिला दिया जाए. कॉलेज ने हालांकि आयोग को सूचित किया कि इस मामले में केवल विश्वविद्यालय ही लड़की की मदद कर सकता है.


लड़की को उसी कार्यक्रम तथा कॉलेज में प्रवेश दिया गया
डीसीडब्ल्यू प्रमुख स्वाति मालीवाल ने 26 अगस्त को विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार को 29 अगस्त को आयोग के समक्ष उपस्थित होने के लिए समन जारी किया और मामले में कार्रवाई रिपोर्ट मांगी. विश्वविद्यालय के वरिष्ठ प्रतिनिधि मंगलवार (29 अगस्त) को डीसीडब्ल्यू पहुंचे और बताया कि आयोग के अनुरोध पर विश्वविद्यालय ने मामले में उदार रुख अपनाने का फैसला किया है और लड़की को उसी कार्यक्रम तथा कॉलेज में प्रवेश दिया गया है जिसके लिए उसने आवेदन किया था.


ये भी पढ़ें: Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो ने पैसेंजर ट्रेवल के मामले में तोड़े सारे रिकॉर्ड, एक दिन में इतने लाख लोगों ने किया सफर