(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Ranveer Singh के वायरल फोटोशूट पर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल की प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा?
Ranveer Singh Photoshoot: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह के फोटोशूट को लेकर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
Swati Maliwal on Ranveer Singh Photoshoot: वायरल फोटोशूट के बाद बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह सुर्खियों में हैं. इसी फोटोशूट को लेकर अब दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. स्वाति मालीवाल ने गुरुवार को कहा कि महिलाओं की इस तरह की तस्वीरें प्रसारित किए जाने पर कोई आपत्ति नहीं जताता है लेकिन एक एक्टर की तस्वीर खिंचवाना समाचार चैनल पर बहस का विषय बन गया है.
स्वाति मालीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा क्या देश में कोई असली मुद्दा नहीं बचा है? बता दें कि रणवीर सिंह के वायरल फोटोशूट इस समय काफी चर्चा में हैं और उन पर मुंबई में एक प्राथमिकी भी दर्ज की गई है. जिसमें आरोप लगाया गया है उन्होंने ‘‘महिलाओं की भावनाओं को आहत किया है और अपनी तस्वीरों के जरिए उनकी गरिमा को ठेस पहुंचाई है.’’ इसके साथ ही शिकायतकर्ता ने अभिनेता के खिलाफ सूचना प्रौद्योगिकी कानून और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करने की मांग की.
जहां कई लोग रणवीर सिंह के इस फोटोशूट को लेकर नाराज हैं तो बॉलीवुड से जुड़ी कई हस्तियां उनके सपोर्ट में भी है. द कश्मीर फाइल्स के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री से जब एक इंटरव्यू में रणवीर सिंह वायरल फोटोशूट को लेकर हुई एफआईआर पर सवाल किया उन्होंने इस पर अपनी राय रखी है. निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने इस सवाल पर अपने बयान में कहा कि यह बहुत ही स्टूपिड एफआईआर है, यह एक ऐसा मुद्दा है जिस पर बिना किसी कारण के इतना बवाल हो रहा है.
Monkeypox in Delhi: दिल्ली में मंकीपॉक्स के संदिग्ध मरीज की रिपोर्ट निगेटिव, अस्पताल से डिस्चार्ज